स्नातक सेमेस्टर-1 परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार के आरोप में 10 परीक्षार्थी निष्कासित

मुंगेर विश्वविद्यालय ने 28 केंद्रों पर सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा आरंभ की है. इसके दूसरे दिन शुक्रवार को कुल 20,917 परीक्षार्थियों में 20,390 परीक्षार्थी उपस्थित व 527 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:22 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने 28 केंद्रों पर सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा आरंभ की है. इसके दूसरे दिन शुक्रवार को कुल 20,917 परीक्षार्थियों में 20,390 परीक्षार्थी उपस्थित व 527 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान 10 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डाॅ अमर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एमजेसी के ग्रुप-सी में शामिल विषयों इतिहास, आइआरपीएम, पाली, संगीत, समाज शास्त्र व उर्दू की परीक्षा हुई. इसमें कुल 9,714 परीक्षार्थियों में 9,446 परीक्षार्थी उपस्थित व 268 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया, जबकि दूसरी पाली में एमजेसी के ग्रुप डी में शामिल विषयों राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र व संस्कृत की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 11,203 परीक्षार्थियों में 10,944 परीक्षार्थी उपस्थित व 259 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान बीआरएम कॉलेज, मुंगेर से 7 तथा महिला कॉलेज खगड़िया से तीन परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर, अब शनिवार को तीसरे दिन की परीक्षा होगी. जिसमें पहली पाली में ग्रुप ए के विषय बॉटनी, कैमस्ट्री, गणित, फिजिक्स, जुलॉजी, एचआरएम, रूरल इकोनॉमिक्स, इकोनॉमिक्स, भूगोल की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी में शामिल विषय एआइएच, बंगला, अंग्रेजी, हिंदी, होम साइंस, फिलॉस्फी, गांधी विचार की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version