12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीक्षांत समारोह को लेकर बनायी गयी 10 कमेटी, रविवार को होगी बैठक

मुंगेर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संजय कुमार के निर्देशानुसार दूसरे दीक्षांत समारोह की तैयारी आरंभ हो गयी है.

6 मार्च को दूसरे दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुटा मुंगेर विश्वविद्यालय

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संजय कुमार के निर्देशानुसार दूसरे दीक्षांत समारोह की तैयारी आरंभ हो गयी है. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा 10 अलग-अलग कमेटी बनायी गयी है. जिसकी बैठक रविवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में होगी. इस बैठक में दीक्षांत समारोह की तैयारी तथा विद्यार्थियों के लिये आवेदन प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर चर्चा की जायेगी.

डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर कुल 10 अलग-अलग कमेटी बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में स्नातक के सत्र 2021-24, पीजी के सत्र 2021-23, सत्र 2022-24 सहित एलएलबी, बीएड, बीसीए व बीबीए के बीते सत्र के विद्यार्थी शामिल होंगे. जिसके लिये बैठक के बाद आवेदन की प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर सूचना जारी की जायेगी. विदित हो कि कुलपति ने योगदान देने के साथ ही विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह को लेकर 6 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी है. जिसके लिये उनके द्वारा तैयारी आरंभ करने का भी निर्देश योगदान देने के समय ही अधिकारियों को दिया गया था. जिसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा अब दीक्षांत समारोह की तैयारी आरंभ कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें