अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा 100 बेड का मॉडल अस्पताल, कई विशेष वार्डों का होगा संचालन
करीब 16 लाख की जनसंख्या वाले मुंगेर जिले के लोगों को अगले साल के आरंभ से ही 100 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले मॉडल अस्पताल की सुविधा मिलने लगेगी.
प्रतिनिधि, मुंगेर. करीब 16 लाख की जनसंख्या वाले मुंगेर जिले के लोगों को अगले साल के आरंभ से ही 100 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले मॉडल अस्पताल की सुविधा मिलने लगेगी. इसे इसी साल दिसंबर माह तक बीएमआइसीएल द्वारा स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया जायेगा. इसमें तीन नेशनल हाइवे से जुड़े मुंगेर जिले के लोगों के लिए ट्रामा सेंटर सहित योग के लिए पंचकर्मा व नेचुरल थेरेपी वार्ड की सुविधा भी होगी. जबकि जी-प्लस-3 भवन वाले इस मॉडल अस्पताल में लिफ्ट की सुविधा भी होगी.
ग्राउंड फ्लोर पर होगा इमरजेंसी व ओपीडी का संचालन
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण इमरजेंसी वार्ड और जीओपीडी का संचालन नये मॉडल अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर होगा. जहां इसके अतिरिक्त चाइल्ड और हड्डी वार्ड सहित सर्जन गाइनी वार्ड का भी संचालन होगा. वहीं ग्राउंड फ्लोर पर ही अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और पैथोलॉजी जांच की सुविधा होगी. जबकि इको, दवा काउंटर तथा पोस्टमार्टम हाउस भी ग्राउंड फ्लोर पर होगा. जिसके पोस्टमार्टम हाउस में शवों को रखने के लिए फ्रीजर की व्यवस्था होगी.
पहले फ्लोर पर चलेगा ट्रामा सेंटर
मुंगेर जिला जहां हथियारों की मंडी के नाम से प्रसिद्ध है. वहीं जिला तीन नेशनल हाइवे से भी जुड़ा है. इस कारण मुंगेर में मारपीट, गनशॉट और सड़क दुर्घटनाओं के मामले सबसे अधिक होते हैं. ऐसे में मुंगेर में आरंभ से ही ट्रामा सेंटर की जरूरत रही है. जो सुविधा नये मॉडल अस्पताल के पहले फ्लोर पर लोगों को मिलेगी. इसके अतिरिक्त पहले फ्लोर पर प्रसव केंद्र, एसएनसीयू तथा ड्रग इंस्पेक्टर का कार्यालय होगा. जबकि इसी फ्लोर पर 8 बेड का पोस्टमार्टम वार्ड होगा. जिसमें अलग-अलग रंग के बेड की व्यवस्था होगी. इसमें अज्ञात, बीमारी, सड़क दुर्घटना, गनशॉट या मारपीट में मरने वालों के शवों को रखा जायेगा. जिससे मरीजों के साथ पोस्टमार्टम होने तक शवों को रखने की जरूरत नहीं होगी.
दूसरे फ्लोर पर जनरल सर्जरी और आइसीयू वार्ड का होगा संचालन
मॉडल अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर आइसीयू, ब्लड बैंक, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, जनरल सर्जरी, आयुष स्टोर तथा मेडिसिन काउंटर होगा. जहां 10 बेड का आइसीयू वार्ड काफी अत्याधुनिक होगा. इसमें मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा के साथ सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी. जबकि इसी तल पर पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड का संचालन होगा. जिसमें ऑपरेशन के बाद मरीजों को रखा जायेगा. साथ ही इसी तल पर सामान्य ऑपरेशन वाले ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था होगी.
तीसरे तल पर होगा कार्यालय
जी-प्लस-3 वाले मॉडल अस्पताल के तीसरे तल पर कार्यालयों का संचालन होगा. जिसमें सीएस, अस्पताल उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक आदि का कार्यालय होगा. जबकि वार्डों के बेडों पर बिछाये जाने वाले चादरों और अन्य कपड़ों के लिए लाउंड्री की व्यवस्था होगी. वहीं इसी तल पर वीआइपी रूम की व्यवस्था होगी. जिसमें विशेष अधिकारियों के मुंगेर आगमन पर ठहरने की व्यवस्था होगी. जबकि इसी फ्लोर पर कैंटीन की सुविधा भी होगी.
योग के लिए पंचकर्मा वार्ड सहित नेचुरल थेरेपी की भी होगी व्यवस्था
100 बेड के मॉडल अस्पताल में मरीजों को योग के पंचकर्मा वार्ड और नेचुरल थेरेपी वार्ड की भी सुविधा मिलेगी. जहां योग प्रशिक्षकों द्वारा मरीजों को योग से संबंधित जानकारी दी जायेगी. जबकि नेचुरल थेरेपी वार्ड में मरीजों को हर्बल इलाज की सुविधा मिलेगी. इसके लिए बीते दिनों राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों द्वारा मुंगेर योग विद्यालय पहुंचकर इस संबंध में बात भी की गयी है.
कहते हैं सीएस
सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि बीएमआइसीएल द्वारा दिसंबर माह तक मॉडल अस्पताल हैंडओवर करने की बात कही गयी है. इस मॉडल अस्पताल में मरीजों को कई प्रकार की विशेष सुविधाएं मिलेंगी. हालांकि, चिकित्सकों की कमी को लेकर विभाग को पहले ही अवगत कराया गया है. इसमें विभाग द्वारा जल्द ही सर्जन सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक देने का आश्वासन दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है