13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली के लक्ष्य को शतप्रतिशत करें पूर्ण : डीएम

आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में डीएम ने दिया राजस्व बढ़ाने का निर्देश

आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में डीएम ने दिया राजस्व बढ़ाने का निर्देश मुंगेर आंतरिक संसाधन समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संबंधित विभागों के सभी पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करते हुए राजस्व में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया. जीएसटी के सालाना वसूली की जानकारी लेते हुए डीएम ने कहा कि सभी दुकानों और ईंट भट्ठा का निरीक्षण करें तथा यह जांच करें की उनके द्वारा जीएसटी सरकार को जमा की जा रही है या नहीं. लापरवाही या अनियमितता बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करें. विद्युत विभाग सालाना वसूली के टारगेट के अनुरूप विद्युत उपभोक्ता से वसूली करें और निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें. निबंधन कार्यालय की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि इस वर्ष के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 27 प्रतिशत वसूली की गयी है. डीएम कहा कि जिस तरह जमीन का निबंधन किया जा रहा है, उस तरह से दाखिल खारिज नहीं हो पा रहा. अपर समाहर्ता को अंचलाधिकारी को पत्राचार करते हुए दाखिल खारिज के मामलों में वृद्धि लाने का डीएम ने निर्देश दिया. डीएम ने परिवहन विभाग को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. जबकि खनन विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध कम वसूली पर असंतोष व्यक्त करते हुए उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. नगर निगम के होल्डिंग टैक्स, सैरात की वसूली भी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एजेंसी के माध्यम से होल्डिंग टैक्स और सैरात की वसूली की जा रही है, उस पर नजर रखें कि एजेंसी द्वारा किसी प्रकार अनियमितता तो नहीं बरती जा रही है. साथ ही उन्होंने सभी तहसीलदार को वैसे घरों में जा कर वसूली का निर्देश दिया जिनके द्वारा होल्डिंग टैक्स आदि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जमालपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को उन्होंने रेलवे कॉलोनियों को भी चिन्हित कर कर वसूली के लिए विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया. इसके अलावा माप तौल, मत्स्य, को-ऑपरेटिव, खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर एडीएम मनोज कुमार सहित आंतरिक संसाधन समिति के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें