27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद दिवस पर तारापुर में आज लहरायेगा 100 फीट का तिरंगा, डिप्टी सीएम करेंगे ध्वजारोहण

ब्रिटिश हुकूमत के गोलियों से छलनी बलिदानियों की याद में शनिवार को तारापुर में शहीद दिवस राजकीय समारोह के रूप में मनाया जायेगा

तारापुर. 15 फरवरी 1932 को तारापुर थाना पर झंडा फहराने के क्रम में ब्रिटिश हुकूमत के गोलियों से छलनी बलिदानियों की याद में शनिवार को तारापुर में शहीद दिवस राजकीय समारोह के रूप में मनाया जायेगा. समारोह में बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सौ फीट के ऊंचा तिरंगा का ध्वजारोहण करेंगे. शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत शनिवार की प्रातः 07:00 बजे प्रभात फेरी शहीद स्मारक स्थल से निकाली जायेगी जो नगर भ्रमण कर वापस शहीद स्मारक पहुंचेगी. इसके पश्चात पूर्वाह्न 08:30 बजे शहीद स्मारक परिसर में अतिथियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके साथ ही बलिदानियों के बलिदान को अमर बनाने और लोगों में राष्ट्रहित की भावना पुष्पित व पल्लवित होते रहे, इसे लेकर बिहार का सर्वाधिक ऊंचा 100 फीट का तिरंगा लहराया जायेगा. तिरंगा का ध्वजारोहण उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पूर्वाह्न 08:40 बजे करेंगे. तत्पश्चात तारापुर थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा सह अभिभाषण कार्यक्रम होगा. विदित हो कि दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारापुर थाना चौक स्थित शहीद स्मारक पर बलिदानियों की प्रतिमा और शहीद पार्क के निर्माण के बाद इसे राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाने की घोषणा की थी. कार्यक्रम को लेकर शहीद स्मारक परिसर में तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें