21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने डीपीओ से मांगी “10 लाख की लेवी

मुंगेर : नक्सली संगठन के नाम से डाक द्वारा चिट्ठी भेज कर शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अनिल श्रीवास्तव से 10 लाख रुपये लेवी की मांग की गयी है. इसके बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में दहशत व्याप्त हो गया है. इधर डीपीओ ने रंगदारी मांगने की सूचना जिलाधिकारी व एसपी को दी है. […]

मुंगेर : नक्सली संगठन के नाम से डाक द्वारा चिट्ठी भेज कर शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अनिल श्रीवास्तव से 10 लाख रुपये लेवी की मांग की गयी है. इसके बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में दहशत व्याप्त हो गया है. इधर डीपीओ ने रंगदारी मांगने की सूचना जिलाधिकारी व एसपी को दी है.

सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद डाकिया ने डीपीओ स्थापना कार्यालय में एक लिफाफा दिया जो डीपीओ के नाम से था. लिफाफे में दो कागज पर लाल रंग से लिखा हुआ चिट्ठी मिला. इसमें लिखा है माओवादी जिंदाबाद, एमएमसी कमांडर मैं राजा राम मांझी तुमको अंतिम चेतावनी दे रहा हूं कि तुम डीपीओ अनिल श्रीवास्तव सुधर जाओ. तुम बहुत घुस ले रहा है. उसमें से हमारा हिस्सा 10 लाख नीचे लिखे पते पर भेज दो. पता में राजाराम मांझी, ग्राम बंबर, काली स्थान के पीछे चांदनी चौक टेटिया बंबर प्रखंड. उसमें मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है. जबकि दूसरे कागज में उसने अपना दूसरा नंबर व तीन
नक्सलियों ने डीपीओ…
सहयोगी का नाम लिखा है. उस पत्र में लिखा हुआ है कि तुम डीइओ को भी मेरा संदेश दे देना वो भी सुधर जाय. नहीं तो अंजाम भुगतने को तुम सब तैयार रहो. माओवादी जिंदाबाद, टेटियांबबर जिंदाबाद, चंपाचक जिंदाबाद. पत्र मिलने से कार्यालय कर्मियों में दहशत का महौल व्याप्त है. सभी के जुबान पर बस चिट्ठी की चर्चा हो रही थी.
डीएम व एसपी को दी सूचना
चिट्ठी मिलने के बाद डीपीओ स्थापना अनिल श्रीवास्तव ने मोबाइल से इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा को दिया. उसके बाद जिलाधिकारी व एसपी को भी इस संबंध में जानकारी दी.
कहते है पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस गंभीरता से लेकर गहराई से जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप कर लिया जायेगा.
पत्र भेज कर मांगी गयी रंगदारी
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में दहशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें