प्रशिक्षण केंद्र को बनायें हाइफाइ

पड़ताल. पूर्व रेलवे के सीएमइ ने की वैगन गायब मामले की जांच, कहा जमालपुर : जमालपुर रेल इंजन कारखाना से दर्जनों रेल वैगन गायब होने के मामले की गहन पड़ताल प्रारंभ हो गयी है. बुधवार को पूर्व रेलवे के मुख्य यांत्रिक अभियंता (सीएमइ) आरएल गुप्ता ने कारखाना का निरीक्षण किया और वैगन गायब होने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 5:35 AM

पड़ताल. पूर्व रेलवे के सीएमइ ने की वैगन गायब मामले की जांच, कहा

जमालपुर : जमालपुर रेल इंजन कारखाना से दर्जनों रेल वैगन गायब होने के मामले की गहन पड़ताल प्रारंभ हो गयी है. बुधवार को पूर्व रेलवे के मुख्य यांत्रिक अभियंता (सीएमइ) आरएल गुप्ता ने कारखाना का निरीक्षण किया और वैगन गायब होने को लेकर अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की. खासकर वे कारखाना से निकलने वाले आउट गोइंग रेलवे वैगन के संदर्भ में पूरी पड़ताल की. साथ ही बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में स्क्रैप देखकर नाराजगी व्यक्त की.
उन्होंने रेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र को उच्च स्तरीय बनाया जाये. सीएमइ ने कहा कि 16 जून को रेलवे बोर्ड के मेम्बर रॉलिंग स्टॉक रवींद्र गुप्ता के आने के पूर्व व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाय. वहां से वे साउथ यार्ड गये तथा वहां का जायजा लिया. उन्होंने बीटीसी की चारदीवारी के बारे में संबद्ध अधिकारी से से पूछताछ की.
बीएलसी शॉप में उन्होंने वहां के कार्यकलापों के बारे में जानकारी ली तथा कारखाना से आउट गोइंग वैगनों की समीक्षा की. क्रेन शॉप के निरीक्षण के बाद उन्होंने विभिन्न डब्लूआरएस शॉपों का निरीक्षण भी किया तथा वहां के डिप्टी सीएमइ से चल रहे कार्यकलापों की जानकारी ली. उसके बाद वे डीजल शॉप और कैशनव वोगी शॉप का जायजा लेते हुए धोबीघाट स्थित स्क्रैप स्थल का भी निरीक्षण किया. वहां से सीएमइ सिक-लाइन का जायजा लेने पूर्वी केबिन पहुंचे तथा वहां चल रहे कार्यों को भी देखा.
हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई. फिर भी समझा जाता है कि आगामी सप्ताह रेलवे बोर्ड के एमआरएस के आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर लेने की नसीहत दी. मौके पर मुख्य कारखाना प्रबंधक अरविन्द कुमार पाण्डेय, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता राजीव कुमार, जीएन सिंह, एक्यू खान, तरूण कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version