लगातार पकड़े जा रहे अर्धनिर्मित पिस्टल

मुंगेर : एसटीएफ पटना एवं मुंगेर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 5 फरवरी 17 को घोरघट के समीप एक लग्जरी वाहन को जब्त किया था. वाहन से 160 अर्धनिर्मित पिस्टल व 160 बैरल बरामद हुआ था. गिरफ्तार तस्कर जीतेंद्र कुमार पंडित ने बताया था कि झारखंड राज्य के साहेबगंज तलझरी से हथियार मुंगेर लाया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 5:10 AM

मुंगेर : एसटीएफ पटना एवं मुंगेर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 5 फरवरी 17 को घोरघट के समीप एक लग्जरी वाहन को जब्त किया था. वाहन से 160 अर्धनिर्मित पिस्टल व 160 बैरल बरामद हुआ था. गिरफ्तार तस्कर जीतेंद्र कुमार पंडित ने बताया था कि झारखंड राज्य के साहेबगंज तलझरी से हथियार मुंगेर लाया था. हथियार को मनसरीतले निवासी मो मेहताब के यहां डिलिवरी करता. जिसे फिनिसिंग टच देकर निर्धारित स्थान व उपभोक्ता को भेजा जाता.

जबकि 16 जुलाई 2016 को जमालपुर में 20 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया था. वह हथियार भी मकससपुर हजरतगंज फिनिसिंग के लिए लाया जा रहा था. 12 फरवरी 2016 को पुलिस ने हजरतगंज बाड़ा गली नंबर 2 निवासी मोनू को 24 अर्धनिर्मित हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. वह भी अर्धनिर्मित हथियार बंगाल से लाकर गली नंबर 9 निवासी मो. मानो को फिनिसिंग के लिए डिलिवरी देने वाला था.

Next Article

Exit mobile version