मकससपुर हजरतगंज बना फिनिसिंग सेंटर
बुधवार को जब्त किये गये थे 22 अर्धनिर्मित पिस्टल मुंगेर : मुंगेर शहर का कासिम बाजार थाना क्षेत्र धीरे-धीरे अवैध हथियार निर्माण के साथ ही फिनिसिंग सेंटर के रूप में विकसित हो रहा है. बुधवार को 22 अद्धनिर्मित पिस्टल के साथ इसी थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा गली नंबर 5 निवासी मो कलीम उर्फ बबलू […]
बुधवार को जब्त किये गये थे 22 अर्धनिर्मित पिस्टल
मुंगेर : मुंगेर शहर का कासिम बाजार थाना क्षेत्र धीरे-धीरे अवैध हथियार निर्माण के साथ ही फिनिसिंग सेंटर के रूप में विकसित हो रहा है. बुधवार को 22 अद्धनिर्मित पिस्टल के साथ इसी थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा गली नंबर 5 निवासी मो कलीम उर्फ बबलू उर्फ मच्छी एवं गली नंबर 15 निवासी मो. फिरोज को गिरफ्तार किया गया. ये लोग हजरतगंज के ही मो.शकील को अर्धनिर्मित हथियार फिनिसिंग के लिए पहुंचाने वाला था. यहां लगातार बंगाल के कोलकाता एवं मालदा से पिस्टल का बॉडी बना कर मुंगेर लाया जाता है और यहां उसे फिनिसिंग किया जाता है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधर पर 22 पिस्टल के साथ कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर बाड़ा गली नंबर 15 निवासी मो. फिरोज एवं गली नंबर 5 निवासी मो कलीम उर्फ बबलू उर्फ मच्छी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हथियार का बॉडी व अन्य समान का निर्माण कर यहां लाता है और मो शकील के साथ मिलकर हथियारों को फिनिसिंग टच देते है. जिसके बाद हथियार को बेच दिया जाता है. उन्हेांने बताया कि मो. शकील की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
हब बनता जा रहा कासिम बाजार क्षेत्र
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के सबसे बड़ा इलाका है मकससपुर हजरतगंज बाड़ा. जहां 20 से अधिक गली है. जो पहले से ही हथियार निर्माण एवं तस्करी के लिए प्रसिद्ध है. यहां तहखाने में हथियार निर्माण के कारोबार का भी खुलासा हुआ था. वहीं कई लेथ मशीन संचालकों को भी हथियार बनाते पकड़ा गया. लेकिन पिछले दो वर्षों से निर्माण के साथ ही यहां अर्धनिर्मित हथियारों को कुशल कारीगरों द्वारा फिनिसिंग देने का काम किया जा रहा है. क्योंकि पुलिस ने कई खेप अर्धनिर्मित हथियार पकड़े जो पश्चिम बंगाल व झारखंड से लाया जा रहा था. हजरतगंज में ही फिनिसिंग देने का काम किया जाता है.