करंट की चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल
रामसखा सत्यभामा इंटर इवनिंग कॉलेज में हुई घटना सफाई के दौरान करंट की चपेट में आये मजदूर मुंगेर : शहर के रामसखा सत्यभामा इंटर इवनिंग कॉलेज में गुरुवार को काम करने के दौरान दो सफाईकर्मी बिजली के तार के चपेट में आ गये. करंट से एक सफाई कर्मी जहां बेहोश होकर गिर पड़ा, वहीं दूसरे […]
रामसखा सत्यभामा इंटर इवनिंग कॉलेज में हुई घटना
सफाई के दौरान करंट की चपेट में आये मजदूर
मुंगेर : शहर के रामसखा सत्यभामा इंटर इवनिंग कॉलेज में गुरुवार को काम करने के दौरान दो सफाईकर्मी बिजली के तार के चपेट में आ गये. करंट से एक सफाई कर्मी जहां बेहोश होकर गिर पड़ा, वहीं दूसरे की मौके पर ही मौत हो गयी़ घायल सफाई कर्मी को कॉलेज के कर्मियों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मृत सफाईकर्मी मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी सुरेश यादव बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार, कॉलेज में बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा चल रही थी़ इसे लेकर शंकरपुर गांव निवासी सुरेश यादव तथा बसगढ़ा निवासी उपेंद्र मंडल कॉलेज में सफाई कर रहे थे़ सफाई करने के दौरान दोनों सफाईकर्मी बिजली के तार से सटे लोहे के सरिया की चपेट में आ गये. सुरेश यादव की तो मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं उपेंद्र मंडल बेहोश होकर गिर पड़ा. इस दुर्घटना की खबर सुनते ही दोनों के गांव से भारी संख्या में लोग जुट गये तथा हंगामा करने लगे. लोगों ने बेहोश पड़े उपेंद्र मंडल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ वहीं मृतक सुरेश यादव के परिजन कॉलेज में हंगामा करने लगे़ जिसके बाद वासुदेवपुर ओपी पुलिस तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को समझा- बुझा कर शांत किया़ प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा कॉलेज के तरफ से मृतक के परिजनों को 10- 10 हजार रुपये तत्काल दिये गये. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए़