जमालपुर रेल इंजन कारखाना के 1004 रेलकर्मियों को मिला प्रमोशन
रेल इंजन कारखाना जमालपुर में कार्य करने वाले विभिन्न कैटेगरी के 1004 रेल कर्मियों को कारखाना प्रबंधन ने प्रमोशन दिया है.
जमालपुर. रेल इंजन कारखाना जमालपुर में कार्य करने वाले विभिन्न कैटेगरी के 1004 रेल कर्मियों को कारखाना प्रबंधन ने प्रमोशन दिया है. इसमें 1687 रेल कर्मियों में से 1004 रेल कर्मियों को प्रमोशन का लाभ मिला है. कारखाना के कार्मिक शाखा द्वारा डिप्टी सीपीओ बीके राय ने बताया गया है कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर मैकेनिकल के लेवल 8 के 41 चिह्नित रेल कर्मियों में से सूटेबिलिटी के आधार पर 32 रेल कर्मियों को प्रमोशन मिला है, जबकि जूनियर इंजीनियर कैटिगरी के चार में से सभी चार को प्रमोशन दिया गया है. वहीं 1229 मैकेनिकल आर्टिजन रेलकर्मी को सूटेबिलिटी के आधार पर चिह्नित किया गया था. इनमें से 904 रेल कर्मियों को प्रमोशन का लाभ मिला है. इलेक्ट्रिकल आर्टिजन के 34 रेल कर्मियों में से सूटेबिलिटी के आधार पर 11 रेल कर्मियों तथा मैकेनिक आर्टिज्म के 347 रेल कर्मियों में से ट्रेड टेस्ट के आधार पर 53 रेल कर्मियों को प्रमोशन का लाभ मिला है. वहीं इलेक्ट्रिकल आर्टिजन के 32 रेल कर्मियों में से ट्रेड टेस्ट के आधार पर किसी भी रेल कर्मी को यह लाभ नहीं मिल पाया है. बताया गया कि इस अधिसूचना को 31 दिसंबर को ही जारी कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है