अमन व शांति का दिया पैगाम

मुंगेर : सदर प्रखंड के मिर्जापुर वरदह स्थित नयी मसजिद में इमाम मौलाना मो सागीर द्वारा तरावीह में एक कुरान मुकम्मल किया गया. तरावीह खत्म होने के मौके पर दुनिया के मुसलमानों के साथ-साथ सभी इंसानों के इज्जत, आवरू एवं फलाह के साथ अमन चैन की जिंदगी जीने की दुआएं मांगी. मौके पर अधिवक्ता जहांगीर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 5:42 AM

मुंगेर : सदर प्रखंड के मिर्जापुर वरदह स्थित नयी मसजिद में इमाम मौलाना मो सागीर द्वारा तरावीह में एक कुरान मुकम्मल किया गया. तरावीह खत्म होने के मौके पर दुनिया के मुसलमानों के साथ-साथ सभी इंसानों के इज्जत, आवरू एवं फलाह के साथ अमन चैन की जिंदगी जीने की दुआएं मांगी. मौके पर अधिवक्ता जहांगीर, मो सेहर उद्दीन, मो फिरोज, मो इरफान, मो कासीम, मो अली सलाम, मो शाहीद चांद, मो नजीम उद्दीन सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version