जमीन मिलने पर बनेगा विद्युत उपकेंद्र
बैठक. धरहरा की तीन पंचायतों को विकसित करने के िलए होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति धरहरा : प्रखण्ड के नक्सल प्रभावित तीन पंचायतों को विकसित करने के लिए एक पावर सब-स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. मंगलवार को धरहरा पहुंचे विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी से जमीन उपलब्ध कराने […]
बैठक. धरहरा की तीन पंचायतों को विकसित करने के िलए होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति
धरहरा : प्रखण्ड के नक्सल प्रभावित तीन पंचायतों को विकसित करने के लिए एक पावर सब-स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. मंगलवार को धरहरा पहुंचे विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी से जमीन उपलब्ध कराने की मांग करने के बाद पत्रकारों को बताया कि आजिमगंज, बंगलवा और महगामा के लिए यहां 5-5 मेगावाट के 2 ट्रांसफॉर्मर वाला विद्युत सब-स्टेशन निर्माण की योजना है.
अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार राउत जैसे ही जमीन उपलब्ध करायेंगे, वैसे ही काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कृषि के लिए 2 फीडर एवं आम उपभोक्ता के लिए 2 फीडर लगाये जाने की योजना है. इसके निर्माण से विद्युत आपूर्ति ठप होने वाली समस्या शीघ्र दूर हो जायेगी, साथ ही कृषि को विकसित करने के लिए हर दो सौ मीटर पर ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से क्षेत्र के किसानों के पंपसेट की सूची की भी मांग की और बताया कि 60 मीटर लंबा और 40 मीटर चौड़े जमीन पर इस पावर सब-स्टेशन का निर्माण एक साल के अंदर कर लिये जाने की योजना है. मौके पर सहायक विद्युत अभियंता लोकेश कुमार, कनीय अभियंता अमित कुमार मौजूद थे.