लक्ष्मीपुर/मुंगेर : पुलिस ने थाना क्षेत्र के नजारी पंचायत अंतर्गत भीमबांध जंगल के अंदर चौकिया गांव से बुधवार को एक हार्डकोर नक्सली फूलचंद कोड़ा को सीआरपीएफ के 131 बटालियन के सहयोग से गिरफ्तार किया है. उक्त बातों की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष देवगुरु ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव कराने जा रहे सीआरपीएफ जवानों पर गंगटा जंगल में सवालाख बाबा मंदिर से कुछ दूर आगे लैंड माइंस विस्फोट कर हमला किया था, जिसमें दो जवानों की मौत घटना स्थल पर हो गयी थी.
इस घटना में कई जवान घायल भी हुए थे. पुलिस को काफी दिनों से फूलचंद कोड़ा की तलाश थी. तब से वह फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष देवगुरु ने बतलाया कि मामला गंगटा थाना का होने के कारण इसे गंगटा थाना को सुपुर्द किया जायेगा.
मुंगेर प्रतिनिधि के अनुसार, भीमबांध स्थित सीआरपीएफ कैंप स्थित 131 बटालियन को सूचना मिली की चौकिया गांव में अपने घर पर हार्डकोर नक्सली फूलचंद पहुंचा है. चौकिया गांव जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है. सीआरपीएफ के जवानों ने मंगलवार की रात
नक्सली फूलचंद कोड़ा…
चौकिया गांव की घेराबंदी की और फूलचंद को उसके घर से गिरफ्तार किया. सूत्रों की माने तो उस पर कई नक्सली हमलों में शामिल होने का आरोप है. पुलिस उससे गहन-पूछताछ कर रही है. विदित हो कि धरहरा थाना क्षेत्र के लठिया कोड़ासी गांव में एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में चार दिन पूर्व छापेमारी की गयी थी, जहां से प्रमोद कोड़ा एवं कारे लाल कोड़ा को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर चार कैन बम एवं पिस्टल बरामद किया था.
सीआरपीएफ ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नजारी पंचायत के चौकिया गांव से पकड़ा
2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ पर गंगटा जंगल में सवा लाख बाबा मंदिर से आगे लैंड माइंस विस्फोट कर किया था हमला
विस्फोट में दो सीआरपीएफ जवानों की हुई थी मौत