स्थानीय कलाकारों ने मोदी फेस्ट में बांधा समां

मुंगेर : शहर के नगर भवन में चल रहे तीन दिवसीय मोदी फेस्ट कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को स्थानीय कलाकारों ने समां बांधा. दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता, भाजपा नेता प्रणव यादव, बेबी चंकी तथा राजेश जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया़ कार्यक्रम के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 5:26 AM

मुंगेर : शहर के नगर भवन में चल रहे तीन दिवसीय मोदी फेस्ट कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को स्थानीय कलाकारों ने समां बांधा. दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता, भाजपा नेता प्रणव यादव, बेबी चंकी तथा राजेश जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया़

कार्यक्रम के दौरान गीत- संगीत, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, लक्की- ड्रॉ, शेरो- शायरी, मोदी एप्प तथा विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं से दर्शकों को अवगत कराया गया़ यह कार्यक्रम रविवार तक चलेगा तथा शाम में इस कार्यक्रम का समापन किया जायेगा़

लाभकारी योजनाओं से कराया गया अवगत: मोदी फेस्ट कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मोदी एप्प सहित विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी़ जिसके दौरान उज्जवला योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, स्वच्छता अभियान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना सहित अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी़
कार्यक्रम के दौरान हर अंतराल पर स्थानीय तथा बाहर से आये कलाकारों ने फिल्मी गीतों तथा भक्ति गीतों पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी़ जिसमें स्थानीय कलाकारों का दबदबा अधिक रहा़ कलाकर अरबिंद सिंह, चंदन कुमार, इंदू शर्मा व छोटू कुमार द्वारा गाये गये गीतों पर दर्शक झूमने को विवश हो गये़
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन
मोदी फेस्ट कार्यक्रम में कई अलग- अलग कार्यक्रमों का समायोजन किया गया है़ कार्यक्रम के कड़ी में ही प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया़ मौके पर भाजपा नेता प्राणरंजन विकास, अरुण पोद्दार, मनोहर गुप्ता, संतोष पोद्दार, अविनाश कुमार नन्हें तथा दीपक यादव द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया़
लक्की ड्रॉ के विजेताओं को मिला उपहार: कार्यक्रम के अंत में लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया़ जिसमें दर्शकों द्वारा जमा किये गये कूपनों का लक्की ड्रॉ किया गया़ जिसमें विजेताओं को उपहार स्वरूप एलइडी बल्ब दिया गया़ मौके पर संजय देशमुख, शालिग्राम केशरी, कृष्णा मंडल, वीणा शर्मा, रौबिन केशरी, रवि शर्मा, शशि प्रकाश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version