ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, छह यात्री घायल ऑटो पलटने से एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल

संग्रामपुर : संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग झुकुली के समीप शुक्रवार की दोपहर एक आॅटो पलटने से उस पर सवार एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए पीएचसी संग्रामपुर में भरती कराया गया है. नेनाजी पोखर निवासी विद्या मांझी अपनी पत्नी एवं बच्चों को पतघाघर से ऑटो पर सवार होकर संग्रामपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 5:26 AM

संग्रामपुर : संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग झुकुली के समीप शुक्रवार की दोपहर एक आॅटो पलटने से उस पर सवार एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए पीएचसी संग्रामपुर में भरती कराया गया है. नेनाजी पोखर निवासी विद्या मांझी अपनी पत्नी एवं बच्चों को पतघाघर से ऑटो पर सवार होकर संग्रामपुर बाजार आ रहा था. ऑटो चालक बेतरतीब वाहन चला रहा था और सड़क किनारे रखे बालू पर ऑटो को चढ़ा दिया. जिसके कारण ऑटो पलट गयी. आटो पर सवार विद्या मांझी,

उसकी पत्नी शर्मिला देवी एवं दो माह की बच्ची बुरी तरह घायल हो गयी. सभी को पीएचसी लाया गया. जहां से तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया गया.

धरहरा : वन विभाग कार्यालय के समीप शनिवार को एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें ऑटो पर सवार छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए धरहरा पीएचसी में भरती कराया गया है. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए एक महिला सहित दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार धरहरा से एक ऑटो सवारी लेकर दशरथपुर जा रहा था. जब ऑटो वन विभाग कार्यालय के समीप पहुंचा तो एक साइकिल सवार वृद्ध अचानक ऑटो के सामने आ गया. जिसके कारण ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ा और ऑटो एक पुल से जा टकराया. इस दुघर्टना में साइकिल सवार औड़ा बगीचा निवासी 65 वर्षीय प्रयाग यादव, ऑटो पर सवार लकड़ापताल निवासी पूनम देवी, पचरूखी निवासी मालती देवी, सुलेखा देवी, वीणा देवी, अर्चना देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया. जहां से प्रयाग यादव एवं मालती देवी को बेहतर इलजा के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version