बिजली चोरी रोकने व राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश

मुंगेर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी आर लक्ष्मण ने कहा कि जिले में राजस्व वसूली में तेजी लाया जाय. क्योंकि आज भी ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके यहां विभाग का लाखों रुपया बकाया है. ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर बकाया बिजली बिल की वसूली करें. वसूली नहीं होने पर वैसे उपभोक्ताओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:27 AM

मुंगेर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी आर लक्ष्मण ने कहा कि जिले में राजस्व वसूली में तेजी लाया जाय. क्योंकि आज भी ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके यहां विभाग का लाखों रुपया बकाया है. ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर बकाया बिजली बिल की वसूली करें. वसूली नहीं होने पर वैसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के तहत एफआइआर दर्ज करायें. वे मंगलवार को वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत विभाग के अधिकारियों से राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे.

भीसी में विद्युत प्रमंडल मुंगेर की ओर से अधीक्षक अभियंता श्रीराम सिन्हा, कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति मुख्य रूप से मौजूद थे. एमडी आर लक्ष्मण ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाय. बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के तहत संबंधित थाना में प्राथमिक दर्ज कराएं, साथ ही जुर्माना वसूली के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली काट दिया जाय.

साथ ही वैसे उपभोक्ता जो बिजली बिल जमा नहीं किये और विभाग ने उसका लाइन काट दिया. लेकिन वे पुन: घर के दूसरे सदस्यों के नाम से नया कनेक्शन लेकर बिजली जला रहे है. वैसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर कार्रवाई की जाय. उन्होंने मुंगेर जिला में किये गये राजस्व वसूली, विद्युत चोरी के खिलाफ की गयी कार्रवाई व अन्य योजनाओं को समीक्षा की.

Next Article

Exit mobile version