चार शिक्षकों का नियोजन हो चुका है रद्द

मुंगेर : 31 मार्च को जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा माध्यमिक शिक्षक के तौर पर सोशल साइंस विषय में अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया था. बांका जिले के शंभुगंज निवासी हिमांशु कुमार को उत्क्रमित माध्यमिक मध्य विद्यालय बोचाही, मुंगेर शहर के बेलन बाजार निवासी शरद को उत्क्रमित माध्यमिक मध्य विद्यालय अग्रहण हवेली खड़गपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:28 AM

मुंगेर : 31 मार्च को जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा माध्यमिक शिक्षक के तौर पर सोशल साइंस विषय में अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया था. बांका जिले के शंभुगंज निवासी हिमांशु कुमार को उत्क्रमित माध्यमिक मध्य विद्यालय बोचाही, मुंगेर शहर के बेलन बाजार निवासी शरद को उत्क्रमित माध्यमिक मध्य विद्यालय अग्रहण हवेली खड़गपुर, बरियारपुर कल्याणपुर निवासी रणधीर कुमार को उच्च विद्यालय अदलपुर अमारी धरहरा एवं वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के शामपुर नयागांव निवासी सुबंधु सौरभ को आरएन रामानंद उच्च विद्यालय रणगांव तारापुर पदस्थापित करते हुए शिक्षक नियोजन पत्र दिया गया.

सभी ने स्कूल में अपना योगदान भी दे दिया था. इसी दौरान नियोजन इकाई के सचिव को सूचना मिली कि जिन अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया. उसमें चार अभ्यर्थी ऐसे हैं. जिन्होंने बीए एवं एमए के प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा करते हुए अंक बढ़ा दिया है. उन्होंने जब जांच आरंभ किया तो मामला सत्य पाया गया. जिसके कारण 7 अप्रैल 2017 को नियोजन इकाई द्वारा चारों के नियोजन को रद्द कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version