profilePicture

तार से लटकता मिला शिक्षक का शव

मुंगेर के गांधी पुल स्थित फ्यूचर प्वॉइंट कोचिंग की घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:30 AM

मुंगेर के गांधी पुल स्थित फ्यूचर प्वॉइंट कोचिंग की घटना

हवेली खड़गपुर : नगर के गांधी पुल स्थित फ्यूचर प्वॉइंट कोचिंग के एक कमरे से मंगलवार को 32 वर्षीय शिक्षक रवि शंकर उर्फ लालू का शव तार के फंदे में लटका मिला. मृतक नगर के सितुहार गांव का रहनेवाला बताया जाता है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को उतारा और अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. शिक्षक की हत्या हुई अथवा उसने आत्महत्या की, इसका अब तक पता नहीं चल सका है. वैसे पुलिस ने दोनों बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया है.
मंगलवार को दोपहर बाद अन्य दिनों की तरह कुछ छात्र-छात्राएं कोचिंग में पढ़ने पहुंचे. जब बच्चे कोचिंग के ऊपरी तल पर पहुंचे, तो देखा कि रविशंकर का शरीर विद्युत तार के फंदे में झूल रहा था. बच्चों ने शव को देखते ही चिल्लाना शुरू कर दिया. शोर सुन कर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना मिलते ही खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश शरण, सीओ पूर्णेंदु वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इधर शिक्षक के झूलते शव को लेकर चर्चा का बाजार गरम है.
कुछ लोगों का कहना है कि शिक्षक की हत्या कर शव को तार से टांग दिया गया. जबकि कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से लगता है कि शिक्षक ने तार का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है. वैसे पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है.
तार से लटकता…
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल : घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव सितुहार एवं ससुराल आजीमगंज से ग्रामीणों की भीड़ कोचिंग सेंटर पर जुट गयी. रविशंकर के माता-पिता, भाई, पत्नी रिमझिम का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. बताया जाता है कि रवि शंकर ने आजीमगंज निवासी धनश्याम साह की पुत्री रिमझिम कुमारी के साथ तीन वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. मृतक के भाई राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम तारापुर फूड प्लाजा में अपने दोस्तों, पत्नी और बच्चे के साथ अपनी बेटी का जन्मदिन मना कर रात्रि 10:30 बजे घर लौटा था. मंगलवार की सुबह वह झील पर शूटिंग देखने चला गया.
अचानक भाई के मौत की खबर मिली. उन्होंने बताया कि उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि भैया ने ऐसा क्यों किया. परिजनों ने कहा कि न तो घर में किसी से विवाद हुआ था और न ही किसी अन्य लोगों से कोई उसकी दुश्मनी थी. आखिर उसने ऐसा क्यों किया किसी को समझ नहीं आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version