पिता ने कहा, मेरा बेटा नहीं कर सकता आत्महत्या

शिक्षक आत्महत्या कांड को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चा हवेली खड़गपुर : मध्य विद्यालय मुजफ्फरगंज के नियोजित शिक्षक सितुहार निवासी रवि शंकर उर्फ लालू के बारे में भले ही आम लोगों में चर्चा हो कि उसने आत्महत्या की है, लेकिन उसके पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 4:55 AM

शिक्षक आत्महत्या कांड को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चा

हवेली खड़गपुर : मध्य विद्यालय मुजफ्फरगंज के नियोजित शिक्षक सितुहार निवासी रवि शंकर उर्फ लालू के बारे में भले ही आम लोगों में चर्चा हो कि उसने आत्महत्या की है, लेकिन उसके पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है. मेरे बेटे की हत्या की गयी है. उन्होंने बताया हर दिन वह कोचिंग क्लास के समय पर ही कोचिंग जाता था, पर मंगलवार 2:10 में बजे किसी का फोन आया और उसके बाद वह घर से निकला. 3:00 बजे पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है. जिसने फोन कर मेरे बेटे को बुलाया वह व्यक्ति कौन था, घर से निकलने और मृत्यु की खबर के बीच के समय उसके साथ कौन-कौन लोग थे, जब तक यह बात स्पष्ट नहीं होती है तब तक इसकी गुत्थी नहीं सुलझायी जा सकती है.
इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश शरण पहले ही कह चुके हैं कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का ही अनुमान लगाया जा सकता है, लेकिन इसके विपरीत अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय है. कुछ लोग फेसबुक पोस्ट को खंगालते हुए उसके अंतिम पोस्ट का हवाला देते हैं. इसमें उसने लिखा है कि जीवन में बहुत टेंशन है भाई. वहीं आठ जून के फेसबुक पोस्ट में उसने लिखा था जब तवायफ ने आत्मकथा लिखने की घोषणा की थी तो शहर के सभी रसूखदार ने आत्महत्या की. उसकी आत्महत्या को फेसबुक पर किये गये इन दोनों पोस्ट से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि लालू फेसबुक पर हिंदी में बहुत अच्छे से अच्छे शब्दों का प्रयोग कर पोस्ट करते थे, लेकिन अंतिम पोस्ट जो लिखा गया है वह अंगरेजी में अंकित है और उसका समय 3:00 बजे हैं. जब कोचिंग में पहुंचने वाले बच्चे लालू सर के आत्महत्या करने की बात चिल्लाते हैं, तो फिर यह पोस्ट किसने किया. यह भी एक सवाल आम लोगों के मन में घूम रहा है. कुछ बातें हवा में तैर रही है.
शोकसभा के बाद बंद रहे स्कूल: मध्य विद्यालय मुजफ्फरगंज में बुधवार को नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजन कुमार रंजन के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें मृत शिक्षक रविशंकर उर्फ लालू को शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मुजफ्फरगंज सीआरसी के सभी विद्यालयों को शोक में बंद कर दिया गया. शिक्षक घर पहुंच कर उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
शव के घर पहुंचते ही मचा कोहराम
बुधवार को एक बार फिर शिक्षक रविशंकर उर्फ लालू के घर उस समय कोहराम मच गया, जब मुंगेर से पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाया गया. माता-पिता, पत्नी की चीत्कार लोगों को झकझोर रही थी. जिस तरह भागलपुर विश्वविद्यालय थाना के दरोगा जमालपुर निवासी विजय शर्मा के मामले में सरेआम आत्महत्या किये जाने की चर्चा थी और जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि दरोगा विजय शर्मा ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गयी थी, ठीक उसी तरह आम लोगों की राय है कि यदि रवि शंकर उर्फ लालू आत्महत्या कांड की जांच निष्पक्ष करायी जाए तो जरूर कोई रहस्य सामने आयेगा और आत्महत्या की कहानी हत्या में तब्दील होती दिखेगी.

Next Article

Exit mobile version