चरमराई अस्पताल की सफाई व्यवस्था

सदर अस्पताल में सफाईकर्मियों की हड़ताल नहीं किया गया कूड़ा उठाव, जगह-जगह फैली है गंदगी मुंगेर : छह माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर सदर अस्पताल के सभी एनजीओ सफाई कर्मियों ने बुधवार को अचानक हड़ताल कर दिया़ इससे अस्पताल की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी़ अस्पताल के विभिन्न वार्डों तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 4:56 AM

सदर अस्पताल में सफाईकर्मियों की हड़ताल

नहीं किया गया कूड़ा उठाव, जगह-जगह फैली है गंदगी
मुंगेर : छह माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर सदर अस्पताल के सभी एनजीओ सफाई कर्मियों ने बुधवार को अचानक हड़ताल कर दिया़ इससे अस्पताल की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी़ अस्पताल के विभिन्न वार्डों तथा परिसर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लग गया और गंदगी के बीच ही दिन भर मरीजों का इलाज चलता रहा़
इमरजेंसी वार्ड में पड़ा रहा मेडिकल कचरा: बुधवार को सफाई नहीं होने के कारण सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कचरा फैला रहा़ वार्ड में फैले हुए कचरे के बीच ही मरीजों का इलाज चलता रहा़ फर्श पर फेंकी गयी सिरिंज, खून में सनी रूई- पट्टी सहित अन्य मेडिकल कचरे मरीजों, उसके परिजनों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के पैर की ठोकर खा कर इधर- से उधर लुढ़कते रहा़ अस्पताल प्रबंधन द्वारा सफाई लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है.
दुर्गंध के बीच चलता रहा प्रसव कार्य: सफाई नहीं होने से अस्पताल के प्रसव केंद्र पर अधिक असर पड़ा़ यहां कड़े दुर्गंध के बीच महिलाओं का प्रसव कार्य चलता रहा़ प्रसव के बाद भी जच्चा- बच्चा को जिस वार्ड में भरती किया जाता है, उस वार्ड की स्थिति भी काफी नारकीय थी़ वार्ड में फर्श पर खून के धब्बे व अन्य गंदगी फैली हुई थी, जो जच्चा-बच्चा के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है़ दुर्गंध व गंदगी के बीच ही प्रसव केंद्र में नन्हें मेहमानों की आंखें खुली़
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सफाई कर्मियों ने हड़ताल से पूर्व कोई सूचना नहीं दी है़ इसके लिए संबंधित एनजीओ से बातचीत की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version