…अौर पिता की अंतिम इच्छा के अनुसार मीरा ने दी मुखाग्नि
सेवानिवृत्त कर्मी सहदेव ने जतायी थी बेटी के हाथ से मुखाग्नि की इच्छा पूर्व मुखिया मीरा देवी की लोग कर रहे चर्चा टेटिया बंबर : टेटिया पंचायत की पूर्व मुखिया मीरा देवी ने अपने पिता की अंतिम इच्छा के अनुसार सुलतानगंज घाट पर पिता को मुखाग्नि दी. यह करते हुए उन्होंने नया इतिहास रचा. नारी […]
सेवानिवृत्त कर्मी सहदेव ने जतायी थी बेटी के हाथ से मुखाग्नि की इच्छा
पूर्व मुखिया मीरा देवी की लोग कर रहे चर्चा
टेटिया बंबर : टेटिया पंचायत की पूर्व मुखिया मीरा देवी ने अपने पिता की अंतिम इच्छा के अनुसार सुलतानगंज घाट पर पिता को मुखाग्नि दी. यह करते हुए उन्होंने नया इतिहास रचा. नारी जाति के सम्मान में भी चार चांद लगा दिये. मुखिया के पिता सहदेव वेस्ट बंगाल के वर्ण कंपनी बर्नपुर में कर्मचारी थे. सेवानिवृत्ति के बाद वे अपने घर पर ही रहते थे. उनकी अंतिम इच्छा थी की मृत्यु के पश्चात उनकी छोटी पुत्री मीरा ही उन्हें मुखाग्नि दे. उन्होंने इस बात के लिए बेटी व दमाद को राजी कर लिया था. गुरुवार को को सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा में दाह संस्कार किया गया और उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए छोटी पुत्री सह टेटिया पंचायत की पूर्व मुखिया मीरा ने उन्हें मुखाग्नि दी. इसकी चर्चा क्षेत्र में हो रही है.