मोबाइल खोलेगा राज व्यवसायी हत्याकांड. पुलिस कर रही है तफ्तीश
असरगंज में लगातार बढ़ती जा रही आपराधिक घटना, लोगों में दहशत असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों द्वारा लगातार आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. गुरुवार की रात भी अपराधियों ने मकबा गांव स्थित मकबा मिर्जापुर मोड़ पर अपने नये मकान में अकेले सो रहे सीमेंट और खाद के व्यवसायी सुभाष […]
असरगंज में लगातार बढ़ती जा रही आपराधिक घटना, लोगों में दहशत
असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों द्वारा लगातार आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. गुरुवार की रात भी अपराधियों ने मकबा गांव स्थित मकबा मिर्जापुर मोड़ पर अपने नये मकान में अकेले सो रहे सीमेंट और खाद के व्यवसायी सुभाष कुमार साह की गोली मार कर हत्या कर दी. जिसके बाद लोगों में दहशत व्याप्त है.
गुरुवार की रात अपराधियों ने अपने घर के छत पर अकेले सोये व्यवसायी सुभाष कुमार साह को गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने उसके कनपट्टी में गोली मारी थी. घटना की सूचना पर डीएसपी टीएन विश्वास, इंस्पेक्टर कैलाश राम, थानाध्यक्ष पल्लव कुमार एवं तारापुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस को न तो अब तक हत्या के कारणों का पता चला है और न ही मौके पर पर कुछ बरामद हुआ. लेकिन पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त किया है. मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस अपराधी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और इनकमिंग व आउटगोइंग कॉल की तहकीकात कर रही है.
कुंवारा था सुभाष, परिवार से रहता था अलग
सुभाष कुमार साह की उम्र लगभग 45 वर्ष था और उसने शादी नहीं की थी. वह ग्यारह भाई-बहन में सबसे छोटा था. उसके पांच भाइयों की मौत हो चुकी है. जबकि शेष बचे भाई में मात्र सतीश कुमार ही अपने गांव मकबा के पुराने मकान में रहता है. हत्या वाली रात सुभाष का बड़ा भाई सतीश अपने ससुराल निमंत्रण में गया हुआ था. घटना की सूचना पर उसका भाई सतीश कुमार एवं उसकी एक बहन ससुराल से भाई को देखने घर पहुंचे.