शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

कार्रवाई. कोल्ड ड्रिंक्स के पैकेट में हो रही थी शराब की तस्करी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. ये पश्चिम बंगाल के मिहिजाम से कोल्ड ड्रिंक के पैकेट वाली शराब लेकर आ रहे थे. मुंगेर : हेमजापुर एनएच पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार शराब तस्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 5:19 AM

कार्रवाई. कोल्ड ड्रिंक्स के पैकेट में हो रही थी शराब की तस्करी

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. ये पश्चिम बंगाल के मिहिजाम से कोल्ड ड्रिंक के पैकेट वाली शराब लेकर आ रहे थे.
मुंगेर : हेमजापुर एनएच पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार शराब तस्कर पश्चिम बंगाल के मिहीजाम से कोल्ड ड्रिंक के पैकेट वाली शराब लेकर आ रहा था. इसे कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर अड़गरा रोड निवासी राजीव कुमार को डिलिवरी दी जानी थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लखीसराय से भारी मात्रा में शराब लेकर शराब माफिया मुंगेर आ रहा था. हेमजापुर ओपी के समीप स्पेशल टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान बीआर08पी-2750 नंबर की ऑटो को रोका गया.
ऑटो पर रखे दो बैग से 149 कोल्ड ड्रिंक के पैकेट वाली विदेशी शराब बरामद की गयी. इस क्रम में 180 एमएल वाली मेकडबल कंपनी का 69 पैकेट रम व 180 एमएल वाली डीएसपी ब्लैक कंपनी का 80 पैकेट ह्विस्की विदेशी शराब बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने ऑटो चालक लखीसराय जिले के मानोरामपुर निवासी मुकेश राम, मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर अड़गरा रोड निवासी छोटू कुमार एवं देवराज कुमार को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि शराब पश्चिम बंगाल से लायी जा रही थी, जिसे अड़गरा रोड निवासी राजीव कुमार को डिलिवरी देना था. राजीव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ट्रेन से लखीसराय में उतारी थी शराब
बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल से शराब ले कर माफिया ट्रेन से लखीसराय तक आये. जहां से शराब को निर्धारित शराब माफिया के बीच वितरण कर दिया गया. मुंगेर के शराब माफिया छोटू व देवराज अपने हिस्से का माल ऑटो चालक की मिलीभगत से मुंगेर लेकर आ रहा था, लेकिन पुलिस ने मुंगेर पहुंचने से पहले ही हेमजापुर के समीप उन्हें पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version