मुंगेर में ब्लैक मंडे : पांच की गयी जान, मचा कोहराम

अलग-अलग घटनाओं में हुई लोगों की मौत मुंगेर : एक ओर सोमवार को पूरा जिला ईद की खुशियों में डूबा हुआ था. चारों ओर चहल-पहल थी, वहीं दूसरी तरफ कई लोगों के लिए सोमवार ब्लैक मंडे साबित हुआ. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. इससे घरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 10:44 AM
अलग-अलग घटनाओं में हुई लोगों की मौत
मुंगेर : एक ओर सोमवार को पूरा जिला ईद की खुशियों में डूबा हुआ था. चारों ओर चहल-पहल थी, वहीं दूसरी तरफ कई लोगों के लिए सोमवार ब्लैक मंडे साबित हुआ. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. इससे घरों में कोहराम मच गया.
सोमवार की अहले सुबह लगभग चार बजे बरियारपुर के ब्रह्मस्थान निवासी बच्चू मंडल (70) मॉर्निग वॉक पर निकले थे. पीछे से अनियंत्रित मालवाहक वाहन ने उसे कुचल डाला, जबकि बरियारपुर के ही बंगाली टोला निवासी साजन मंडल (18) की मौत गंगा में स्नान करने के दौरान हो गयी. इतना ही नहीं जमालपुर के छोटी दौलतपुर में विवेक कुमार ने फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. काल के इस चक्र में संग्रामपुर में एक महिला को लील लिया. मौत से बचाने के लिए सुपौर-जमुआ गांव निवासी अभिमन्यु सिंह ने अपनी पत्नी को इलाज के लिए एक क्लिनिक में भरती कराया, लेकिन आधे घंटे में ही उसकी मौत हो गयी. लोगों ने डाॅक्टर पर इलाज में लापरवाही का
आरोप लगाते हुए क्लिनिक में जम कर तोड़-फोड़ की. सोमवार को ही हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर के कुरावा गांव निवासी धर्मेंद्र मंडल का पुत्र रवि कुमार (19) की मौत मिट्टी के दीवार के अंदर दबने से हो गयी.

Next Article

Exit mobile version