मुंगेर की रूमा राज को मेयर और सुनील राय को डिप्टी मेयर का ताज

मुंगेर : स्थानीयवार्ड पार्षदों ने रूमा राज को अपने शहर का नया मेयर चुन लिया है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मुमताज नाज को पराजित कर मेयर के पद पर कब्जा जमाया. रूमा राज को कुल 30 पार्षदों ने अपना मत दिया. वहीं मुमताज को कुल 15 मत मिले. इससे पहलेनगर सरकार के लिए सभी पार्षद 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 11:44 AM

मुंगेर : स्थानीयवार्ड पार्षदों ने रूमा राज को अपने शहर का नया मेयर चुन लिया है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मुमताज नाज को पराजित कर मेयर के पद पर कब्जा जमाया. रूमा राज को कुल 30 पार्षदों ने अपना मत दिया. वहीं मुमताज को कुल 15 मत मिले. इससे पहलेनगर सरकार के लिए सभी पार्षद 11 बजे ही समाहरणालय पहुंच गये थे.जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह की देखरेख में11:30 बजे पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. नगर निगम के मेयर के चुनाव की प्रक्रिया डीएम उदय कुमार सिंह की देखरेख में पूरी की गयीं. मेयर के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. डीएम उदय कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे.

वहीं, डिप्टी मेयर का ताज सुनील राय के सिर पर बंधा. सुनील राय मुंगेर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद भी रह चुके हैं. सुनील को कुल 23 मतों में 23 मत मिले, जबकि शहजाद को आठ, बेबी चंकी को आठ और सुरेश नंदन को छह मत मिले.

मालूम हो कि 21 मई,2017 को कराये गये मतदान का परिणाम 23 मई, 2017 को आ गया था. लेकिन, राज्य निर्वाचन आयोग ने मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव की तिथि 27 जून को तय की थी. इस बार मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में कुल 45 वार्ड पार्षद भाग ले रहे हैं. मेयर पद के लिए चुनाव में मुकाबला आमने-सामने का है. एक ओर जहां समाजसेवी सुबोध वर्मा की पत्नी रूमा राज मैदान में हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्व जिला परिषद अध्यक् शायरा बानो की पुत्र वधू मुमताज नाज उन्हें टक्कर देने के लिए मैदान में हैं.

Next Article

Exit mobile version