गोली चलाने के मामले में एक गिरफ्तार
तारापुर : धोबय गांव में एक शिक्षक पुत्र से रंगदारी मांगने एवं उसके घर पर गोली चलाकर दहशत फैलाने के मामले में भागलपुर के नाथनगर थाना के पीपलपांती निवासी लालू कुमार सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबिक मुख्य अभियुक्त चंदन यादव भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि धोबय गांव के […]
तारापुर : धोबय गांव में एक शिक्षक पुत्र से रंगदारी मांगने एवं उसके घर पर गोली चलाकर दहशत फैलाने के मामले में भागलपुर के नाथनगर थाना के पीपलपांती निवासी लालू कुमार सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबिक मुख्य अभियुक्त चंदन यादव भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि धोबय गांव के राहुल मिश्र ने लिखित आवेदन दिया था कि ग्रामीण चंदन यादव जबरन कहता है कि मैंने तुम्हें 25 हजार दिया है वापस करो. जब मैंने कहा कि कोई पैसा नही लिया तो गाली गलौज किया. पुनः दूसरे दिन आकर रुपये मांगा एवं गोली चलाने लगा. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो भागने के क्रम में लालू सोनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.