राज्य सरकार पर बोला हमला
विरोध. जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर भाजपा ने दिया धरना राज्य सरकार की नीतियों पर प्रहार के साथ शीघ्र समस्याओं के निदान की चेतावनी देते हुए भाजपा ने जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक धरना दिया. इस दौरान कहा कि मुंगेर शहर ही नहीं समूचा बिहार समस्याओं से घिरा हुआ है और सरकार सोयी […]
विरोध. जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर भाजपा ने दिया धरना
राज्य सरकार की नीतियों पर प्रहार के साथ शीघ्र समस्याओं के निदान की चेतावनी देते हुए भाजपा ने जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक धरना दिया. इस दौरान कहा कि मुंगेर शहर ही नहीं समूचा बिहार समस्याओं से घिरा हुआ है और सरकार सोयी हुई है. अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगी.
मुंगेर : स्थानीय समस्याओं को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक धरना दिया. इसके माध्यम से पार्टी ने राज्य सरकार के नीतियों पर प्रहार किया और शीघ्र समस्याओं के निदान की चेतावनी दी.
नगर मंडल मुंगेर की ओर से शहीद स्मारक के समक्ष धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश ने की. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अजफर शमसी ने कहा कि मुंगेर शहर ही नहीं समूचा बिहार समस्याओं से घिरा हुआ है और सरकार सोयी हुई है. मुंगेर आज टापू के रूप में परिवर्तित हो गया है. पानी के लिए शहर के लोग तरस रहे हैं और पानी के नाम पर 10 वर्षों में पूरे शहर की सड़कों को खोद डाला गया. जिला उपाध्यक्ष प्राणरंजन विकास, वेद प्रकाश, शालीग्राम केशरी, संतोष पोद्दार, डॉ रामानंद, राजेश जैन ने कहा कि मुख्य बाजार आज ऑटो और ठेला स्टैंड बन गया है.
अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ किया गया, लेकिन वोट की राजनीति इस अभियान में बाधक बन गयी. अगर समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो भाजपा सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगी. मौके पर जिला महामंत्री डिक्की सिंह, ओमप्रकाश ठाकुर, मणिशंकर भोलू, कृष्णा मंडल, वीणा शर्मा आदि मौजूद थे.
बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय परिसर में भाजपा नेता प्रणव कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सात निश्चय योजना में अनियमितता और भ्रामकता की स्थिति है. शौचालय निर्माण में मिलने वाले अनुदान राशि वितरण, पेंशन, फसल मुआवजा, डीजल अनुदान में अनियमितता बरती जा रही है. बरियारपुर पीएचसी में महिला चिकित्सक तक नहीं हैं. धरना देने वालों के प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार आजाद, प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, मनोज सिंह, अरुण कुमार पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे.