राजद नेता जफर अहमद बने ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष
Advertisement
चालकों ने एएसपी से की पुलिसिया दमन की शिकायत
राजद नेता जफर अहमद बने ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष मुंगेर : शहर के कौड़ा मैदान के समीप कासिम बाजार थाना पुलिस द्वारा मारपीट के विरोध में सोमवार को ई-रिक्शा चालकों की बैठक पोलो मैदान में हुई. जिसमें एक संघ के गठन का निर्णय लिया गया और सर्वसम्मति से राजद नेता जफर अहमद को संघ […]
मुंगेर : शहर के कौड़ा मैदान के समीप कासिम बाजार थाना पुलिस द्वारा मारपीट के विरोध में सोमवार को ई-रिक्शा चालकों की बैठक पोलो मैदान में हुई. जिसमें एक संघ के गठन का निर्णय लिया गया और सर्वसम्मति से राजद नेता जफर अहमद को संघ का अध्यक्ष चुना गया. संघ के नियमावली बनाने एवं अन्य पदाधिकारी के चयन की जिम्मेदारी अध्यक्ष को सौंपा गया.
बैठक के उपरांत जफर अहमद के नेतृत्व में ई-रिक्शा चालकों का एक प्रतिनिधि मंडल एएसपी हरि शंकर कुमार से मिला. चालकों ने आरोप लगाया कि ई-रिक्शा वालों के साथ बर्बर व्यवहार किया जाता है. रविवार को शुभम कुमार ई-रिक्शा पर सवारी लेकर पुरानीगंज जा रहा था. कौड़ा मैदान के समीप कासिम बाजार पुलिस ने रोका और चलान काट दिया. वजह भी नहीं बताया गया. 100 रुपये का तत्काल भुगतान भी उसने कर दिया. बावजूद इसके पुलिस द्वारा उसके साथ मारपीट किया गया.
चालकों ने कहा कि हमलोग सरकार द्वारा बनाये गये नियमों के पालन को तैयार हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा बेवजह परेशान व तंग तबाह नहीं किया जाय. मौके पर ई-रिक्शा चालक मो इरफान, रोहित, भास्कर कुमार, मो इरशाद, मो एजाज, सुधीर कुमार, मो सोनू, रंजीत कुमार, सूर्या सहित दर्जनों मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement