profilePicture

अलर्ट : 30.85 मीटर पर पहुंचा गंगा का जल-स्तर

मुंगेर : पिछले तीन दिनों से गंगा के जल-स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है़ इससे दियारा वासियों में दहशत फैलने लगी है़ मंगलवार को गंगा का जल-स्तर बढ़ कर 30.85 मीटर तक पहुंच गया़ केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, जल-स्तर में अभी और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है़ इस कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 5:14 AM

मुंगेर : पिछले तीन दिनों से गंगा के जल-स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है़ इससे दियारा वासियों में दहशत फैलने लगी है़ मंगलवार को गंगा का जल-स्तर बढ़ कर 30.85 मीटर तक पहुंच गया़ केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, जल-स्तर में अभी और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है़ इस कारण संभावित बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है़

लगातार बढ़ रहा जल-स्तर: रविवार से गंगा के जल-स्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है़ केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, प्रति घंटा गंगा के जल-स्तर में एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है़ सोमवार की शाम 6 बजे तक जल-स्तर 30.61 मीटर पर था, वहीं मंगलवार की शाम 6 बजे तक जल-स्तर 30.85 पहुंच गया़ यही रफ्तार रही तो बुधवार को गंगा का जल-स्तर 31 मीटर को भी पार कर जायेगा़ वहीं बरसात का मौसम आरंभ हो चुका है, जिससे सहायक नदियों का पानी भी गंगा में जा रहा है जो जल-स्तर को और भी तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा़
दहशत में दियारावासी: एक ओर जहां पिछले साल आयी विनाशकारी बाढ़ को दियारावासी भूल भी नहीं पाये हैं, वहीं दूसरी ओर एक बार फिर से गंगा के जल-स्तर में बढ़ोतरी से दियारावासी दहशत में आ गये हैं. सदर प्रखंड के कुतलुपुर, जाफरनगर, टीकारामपुर, झौवा बहियार सहित अन्य तटवर्ती इलाके के लोग लगातार गंगा के जल-स्तर पर निगाह जमाये हुए हैं.
विभिन्न स्थानों का जल-स्तर
स्थान जल-स्तर
मुंगेर 30.85 मीटर
भागलपुर 27.22 मीटर
कहलगांव 25.47 मीटर
साहेबगंज 22.43 मीटर
फरक्का 16.84 मीटर

Next Article

Exit mobile version