मुंगेर शहर में तीन व ग्रामीण क्षेत्र में चार घंटे गुल रहेगी बिजली

कर्णचौड़ा व नंदलालपुर सब ग्रिड में तकनीकी खराबी होगी दुरुस्त मुंगेर : मुंगेर शहर से लेकर सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को घंटों बिजली नहीं रहेगी. क्योंकि कर्णचौड़ा एवं नंदलालपुर सब ग्रिड में तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया जायेगा. इसमें घंटों समय लगेगा और इस दौरान बिजली सप्लाई को रोक दी जायेगी. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 4:34 AM

कर्णचौड़ा व नंदलालपुर सब ग्रिड में तकनीकी खराबी होगी दुरुस्त

मुंगेर : मुंगेर शहर से लेकर सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को घंटों बिजली नहीं रहेगी. क्योंकि कर्णचौड़ा एवं नंदलालपुर सब ग्रिड में तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया जायेगा. इसमें घंटों समय लगेगा और इस दौरान बिजली सप्लाई को रोक दी जायेगी. यह जानकारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने दी. उन्होंने बताया कि कर्णचौड़ा सब ग्रिड से कुल छह फीडर निकले हैं. इसमें टाउन फीडर, अस्पताल फीडर, लाल दरवाजा फीडर,
कस्तूरबा फीडर सहित अन्य फीडर शामिल हैं. सुबह 11 बजे से इन छह फीडरों में विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया जायेगा. पुन: अपराह्न 1 बजे के बाद विद्युत सेवा बहाल की जायेगी. उन्होंने बताया कि नंदलालुपर सब ग्रिड के सीताकुंड फीडर, टीवी टावर फीडर एवं टाउन फीडर में सुबह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. दोनों सब स्टेशन में 133 केवी के ट्रांसफॉर्मर में मेंटनेंस का कार्य चल रहा है. इस कारण बिजली आपूर्ति को रोका जायेगा. इस दौरान उपभोक्ता बिजली विभाग के कार्यों में अपना पूरा सहयोग करें. ताकि मेटेनेंस कार्य पूर्ण होने के बाद आपको निर्बाध बिजली मिलती रहे. इधर बिजली नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version