लालू के अपराध पर चुप क्यों हैं नीतीश : अश्विनी

मुंगेर : बिहार भाजपा के वरीय नेता सह बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने लालू प्रसाद तथा उनके परिजन के यहां सीबीआइ के छापे पर कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप क्यों है. उन्होंने कहा कि राजद व कांग्रेस का गठबंधन तो भष्टाचार का गठबंधन है, लेकिन नीतीश कुमार की चुप्पी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 5:36 AM

मुंगेर : बिहार भाजपा के वरीय नेता सह बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने लालू प्रसाद तथा उनके परिजन के यहां सीबीआइ के छापे पर कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप क्यों है. उन्होंने कहा कि राजद व कांग्रेस का गठबंधन तो भष्टाचार का गठबंधन है, लेकिन नीतीश कुमार की चुप्पी से ऐसा लगता है कि सभी आपस में मिले हुए हैं.

वे रविवार को मुंगेर में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद खुद और अपने परिवार के सदस्यों को भ्रष्टाचार की गंगोत्री को धकेल दिया है. लोहिया-जयप्रकाश के शिष्य रहने वाले लालू प्रसाद ने आज उनके सपने को चकनाचूर कर दिया है. भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री चुप हैं. उनकी हिम्मत नहीं है कि तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री पद से हटा सके. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले का बुरा हाल है.

सुल्तानगंज सहित कांवरिया पथ की दशा दयनीय है. मेला प्राधिकार का गठन होने के बाद से उसकी बैठक तक नहीं हुई है. जबकि भाजपा गठबंधन की सरकार थी, तो केंद्र सरकार द्वारा कांवरिया पथ के लिए 150 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गयी थी. उस पर अभी तक डीपीआर नहीं बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version