अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के मद्देनजर कांवरिया पथ पर कड़ी की गयी सुरक्षा व्यवस्था
मुंगेर : अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर जिले के 26 किलोमीटर कांवरिया पथ पर भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कांवरिया पथ पर गश्ती की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जिले के वरीय पुलिस अधिकारी भी […]
मुंगेर : अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर जिले के 26 किलोमीटर कांवरिया पथ पर भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कांवरिया पथ पर गश्ती की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जिले के वरीय पुलिस अधिकारी भी प्रतिदिन कांवरिया मार्ग का जायजा ले रहे हैं. 26 किलोमीटर पथ पर कुल 19 पुलिस चौकियां बनायी गयी हैं. देश में आतंकी एवं नक्सली घटनाओं के मद्देनजर राज्य पुलिस मुख्यालय ने भी कांवरिया पथ पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है.