11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां-बेटी से लूटी गयी मोबाइल बरामद

दो गिरफ्तार, मुख्य सरगना विधि विवादी किशोर ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण मुंगेर : कौड़ा मैदान के समीप इलाहाबाद से लौट रही मां-बेटी के साथ छिनतई करने वाले गिरोह का कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी मिर्जापुर से दो युवकों को गिरफ्तार […]

दो गिरफ्तार, मुख्य सरगना विधि विवादी किशोर ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

मुंगेर : कौड़ा मैदान के समीप इलाहाबाद से लौट रही मां-बेटी के साथ छिनतई करने वाले गिरोह का कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी मिर्जापुर से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गये सैमसंग गैलेक्सी जे-7 प्राइम मोबाइल भी बरामद की है. वहीं मुख्य सरगना रिमांड होम से फरार विधि विवादी किशोर ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. घटना में शामिल ऑटो चालक अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि 21 जून 2017 को रात शहर के शादीपुर तिलक मैदान गली में अपराधियों ने ऑटो चालक की मिलीभगत से तोपखाना बाजार निवासी श्रुति कुमारी एवं उसकी मां के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसी दौरान पुलिस ने छोटी मिर्जापुर निवासी आकाश कुमार एवं पंकज कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके पास से श्रुति कुमारी से छीनी गयी मोबाइल पुलिस ने बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि विधि
विवादित किशोर इसका मुख्य सरगना है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शाहजुबेर रोड निवासी उस बालक के घर पर छापेमारी की. पुलिस दबिश के कारण उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. घटना में शामिल ऑटो चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
21 जून की रात हुई थी वारदात : 21 जून 2017 की रात लगभग 11 बजे श्रुति कुमारी एवं उसकी मां इलाहाबाद से जमालपुर स्टेशन पहुंची. ऑटो स्टैंड पहुंचने पर चालक वाहन रिजर्व करने की बात कहने लगा. तभी एक ऑटो चालक आया और कहा कि दो सवारी है. उसे शादीपुर में उतार कर आपलोगों को तोपखाना बाजार छोड़ेंगे. मां-बेटी को तिलक मैदान गली में पीट कर सामान लूट लिया. कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें