संदलपुर विद्यालय में चोरी का प्रयास
Advertisement
गोदाम का ताला तोड़ एक लाख की चोरी
संदलपुर विद्यालय में चोरी का प्रयास मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय संदलपुर में सोमवार की रात चोरों ने कई कमरों का ताला तोड़ा. लेकिन किसी भी कमरे में चोरी करने लायक समान नहीं मिला. इस संबंध में प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने कासिम बाजार थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज […]
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय संदलपुर में सोमवार की रात चोरों ने कई कमरों का ताला तोड़ा. लेकिन किसी भी कमरे में चोरी करने लायक समान नहीं मिला. इस संबंध में प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने कासिम बाजार थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मंगलवार को जब प्रधानाध्यापक व शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो नये एवं पुराने कार्यालय के कमरे का ताला टूटा हुआ था. जबकि स्टोर रूम एवं कक्षा 6 के कमरे का भी ताला टूटा हुआ था.
विदित हो कि 1 जुलाई शनिवार को विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक-शिक्षिका चले गये. 3 जुलाई सोमवार को जब विद्यालय खुला तो कमरों का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने विद्यालय से मध्याह्न भोजन बनाने के सामग्री टोपिया, डेकची, बाल्टी सहित अन्य सभी समान चोरी कर लिया था. इस संबंध में भी प्रधानाध्यापक ने कासिम बाजार थाना में पूर्व में ही अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement