20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

मंदिर की घंटी में फंदा लगाया शंभुगंज का था युवक मुजफ्फरगंज की घटना पंजाब से आकर जमुई में करायी थी झाड़-फूंक नानी ने कहा, राकेश पर था भूत-प्रेत का साया हवेली खड़गपुर : प्रखंड के मुढेरी पंचायत अंतर्गत मुजफ्फरगंज साहु टोला के शिवाला मंदिर की घंटी में गमछे से फंदा लगा कर 20 वर्षीय युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 5:03 AM

मंदिर की घंटी में फंदा लगाया

शंभुगंज का था युवक मुजफ्फरगंज की घटना
पंजाब से आकर जमुई में करायी थी झाड़-फूंक
नानी ने कहा, राकेश पर था भूत-प्रेत का साया
हवेली खड़गपुर : प्रखंड के मुढेरी पंचायत अंतर्गत मुजफ्फरगंज साहु टोला के शिवाला मंदिर की घंटी में गमछे से फंदा लगा कर 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अलग-अलग लोग अलग-अलग बातें कह रहे हैं. जानकारी के अनुसार युवक राकेश कुमार शंभुगंज थाना क्षेत्र के बेसौर ग्राम निवासी रघुनंदन साह का पुत्र है और मुजफ्फरगंज साहु टोला निवासी दासो साह का नाती है. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रिजवान अहमद खान घटनास्थल पर पहुंच कर शव को उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इधर युवक की नानी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृत युवक की नानी ने बताया कि इसका पूरा परिवार पंजाब में रहता है. चार भाइयों में यह दूसरे नंबर पर है. दो दिन पहले ही वह मुजफ्फरगंज आया था और इस पर जीन और भूत का साया होने के कारण सोमवार को जमुई झाड़ फूक के लिए भी ले गये थे. आज इसने मंदिर की घंटी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह विक्षिप्त था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version