ब्रह्मा, विष्णु, महेश चले देवघर
असरगंज : श्रावणी मेला के दौरान कच्ची कांवरिया पथ में विभिन्न वेश-भूषा में संजे-धजे कांवरिया देखने को मिल रहे हैं. बुधवार को कांवरिया पथ में देवी-देवताओं का भेष धारण कर शिवभक्त देवघर जाते हुए देखे गये. पूर्णिया जिले के भवानीपुर राजधाम निवासी कांवरिया प्रदीप कुमार गुप्ता भगवान ब्रह्मा, आनंद कुमार स्वर्णकार विष्णु भगवान एवं राजकुमार […]
असरगंज : श्रावणी मेला के दौरान कच्ची कांवरिया पथ में विभिन्न वेश-भूषा में संजे-धजे कांवरिया देखने को मिल रहे हैं. बुधवार को कांवरिया पथ में देवी-देवताओं का भेष धारण कर शिवभक्त देवघर जाते हुए देखे गये. पूर्णिया जिले के भवानीपुर राजधाम निवासी कांवरिया प्रदीप कुमार गुप्ता भगवान ब्रह्मा, आनंद कुमार स्वर्णकार विष्णु भगवान एवं राजकुमार भगवान शंकर का रूप धारण कर गंगाजल लेकर बाबा धाम जा रहे थे. उन्हें देखने के लिए लोगों को भीड़ लग गयी. बाबा भोलेनाथ शंकर का रूप धारण कर यात्रा कर रहे कांवरिया राजकुमार केडिया ने बताया कि बीते 30 वर्षों से साधारण कांवर लेकर यात्रा की. पिछले पांच वर्षों से बाबा भोलेनाथ का भेष धारण कर यात्रा कर रहे हैं.