21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गंगा समेत कई नदियाें का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, दहशत

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में गंगा के जल स्तर में प्रतिघंटे तीन सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है, जिसे कम नहीं आंका जा सकता़ जलस्तर के रफ्तार के अनुसार यदि देखा जाये तो शुक्रवार की सुबह तक जलस्तर 36 मीटर के आंकड़े को भी पार कर जायेगा़ मालूम हो कि बुधवार को जलस्तर में […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में गंगा के जल स्तर में प्रतिघंटे तीन सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है, जिसे कम नहीं आंका जा सकता़ जलस्तर के रफ्तार के अनुसार यदि देखा जाये तो शुक्रवार की सुबह तक जलस्तर 36 मीटर के आंकड़े को भी पार कर जायेगा़ मालूम हो कि बुधवार को जलस्तर में बढ़ोतरी का रफ्तार प्रतिघंटे 2 सेंटीमीटर तक दर्ज किया गया था़ जिसमें गुरुवार को 1 सेंटीमीटर का और इजाफा हो गया़ वहीं हाथीदह में भी जलस्तर बढ़ोतरी जारी है, जिसके कारण जिले के जलस्तर में अभी और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है़

सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे लोग
संभावित बाढ़ के खतरा को सर पर मंडराते देख यूं तो कुछ लोग दियारा से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे हैं. किंतु अधिकांश लोग अब भी गांव में ही जमे हुए हैं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अधिकारिक तौर पर दियारावासियों को अभी सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश नहीं दिये गये हैं. जिले में खतरा के निशान भले ही 39.33 मीटर पर अंकित किया गया हो, किंतु जानकारों की मानें गंगा का जलस्तर एक मीटर और बढ़ जाने पर दियारा क्षेत्र की तबाही निश्चत है़ गंगा ने अपने दोनों किनारे की ऊंचाइयों को लगभग छू लिया है़

ग्रामीणों में दहशत
गंगा के प्रचंड लहरों से हो रही कटाव ने जहां तौफिर निवासियों की चिंताएं बड़ा दी है, वहीं ग्रामीण काफी दहशत में हैं. इसके अलावे कुतलुपुर, जाफरनगर, टीकारामपुर तथा बरियारपुर के झौवाबहियार व हरिणमार के भी निचले इलाकों में पानी प्रवेश करने लगा है़

विभिन्न जिलों का जल स्तर
जिला जलस्तर
मुंगेर 35.48 मीटर
भागलपुर 30.65 मीटर
कहलगांव 28.86 मीटर
साहेबगंज 24.98 मीटर
फरक्का 20.24 मीटर

महानंदा, कनकई, कौल में घटा पानी
किशनगंज : महानंदा, कनकई, बूढ़ी कनकई, रतुआ और डोक नदी का पानी कम होने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं मेची नदी का पानी बढ़ रहा है जिससे प्रखंड के अन्य पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. महानंदा, कनकई, कोल कनकई एवं रतुआ नदी से सर्वाधिक प्रभावित प्रखंडों में टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, पोठिया, कोचाधामन प्रखंड हैं. किशनगंज सीओ रमण कुमार ने बताया कि महानंदा नदी का पानी कम हो रहा है. राहत शिविर के लिए स्थल चिन्हित कर लिया गया है.

लाल निशान से 85 सेमी ऊपर बह रही कोसी
खगड़िया: लगातार बारिश व नेपाल अधिग्रहण क्षेत्र से पानी छोड़े जाने के बाद कोसी व बागमती सहित अधिकांश सहायक नदियां उफान पर है. बलतारा में कोसी नदी खतरे के निशान से 85 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. कोसी का जल स्तर 34.565 मीटर पहुंच गयी है. हालांकि सरकारी विभाग के अनुसार उसराहा घाट पर कोसी के जलस्तर में 10 सेमी कमी आने का दावा किया जा रहा है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कोसी नदी का जलस्तर स्थिर है.

वहीं बलतारा केन्द्र से से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोसी सहित अन्य नदियों में पानी बढ़ने के आसार हैं. बीते मंगलवार को 122.08 मिमी. वर्षा होने का रिपोर्ट दर्ज किया गया है. इधर, नदियों में उफान से कई इलाकों में बाढ का पानी घुस गया है. इससे नदी किनारे रहने वाले लोग सहमे हुए हैं. दियारा के कई गांवों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय से कट गया है. कई इलाकों में आवागमन के लिये नाव का ही सहारा है. जिला प्रशासन ने बाढ से बचाव के लिये हर संभव उपाय दुरुस्त होने का दावा किया है. प्रखंड प्रशासन नदियों के जलस्तर पर नजर बनाये हुए हैं.

दियारा के कई गांवों में घुसा बाढ का पानी
नदियों में उफान से चौथम व बेलदौर प्रखंड के दियारा क्षेत्र में पड़ने वाले कई पंचायतों के दर्जनों गांवों में बाढ का पानी घुस गया है. चौथम के चार पंचायतों के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं. यही हाल रोहियार, बुच्चा, सरसवा सहित अन्य गावों का भी है. बताया जाता है कि बाढ़ के तीन महीने तक कई गांव टापू में तब्दील रहते हैं. लोगों के आवागमन का एक मात्र साधन नाव होता है.

कोसी में उफान से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक
कोसी नदी में उफान का सहरसा मानसी रेलखंड पर ट्रेन परिचालन पर बुरा असर पड़ा है. मानसी-सहरसा रेलखंड पर स्थित फनगो हॉल्ट के समीप कोसी नदी के कटाव से रेल परिचालन पर खतरा मंडराने लगा है. हालांकि रेलवे एहतियातन उपाय में लगा हुआ है. इधर, कोसी नदी के तांडव को देखते हुए फनगो हॉल्ट के समीप ट्रेनों की रफ्तार घटा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें