गरीबरथ को री-शिड्यूल्ड करने का सिलसिला लगातार जारी
जमालपुर : एक ओर भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर यात्रा उपलब्ध कराने का दावा करती है, तो दूसरी ओर भागलपुर से आनंदविहार तक वाया जमालपुर-किऊल चलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस के परिचालन का बुरा हाल बना हुआ है. ऐसा पिछले कई महीनों से जारी है. गुरुवार को भी भागलपुर से डाउन गरीबरथ एक्सप्रेस को री-शिड्यूल्ड […]
जमालपुर : एक ओर भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर यात्रा उपलब्ध कराने का दावा करती है, तो दूसरी ओर भागलपुर से आनंदविहार तक वाया जमालपुर-किऊल चलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस के परिचालन का बुरा हाल बना हुआ है. ऐसा पिछले कई महीनों से जारी है. गुरुवार को भी भागलपुर से डाउन गरीबरथ एक्सप्रेस को री-शिड्यूल्ड किया गया.
बताया गया कि अप गरीबरथ एक्सप्रेस के करीब नौ घंटे विलंब से यहां पहुंचने के कारण अप गरीबरथ एक्सप्रेस को उसके निर्धारित समय 13:30 के बदले री-शिड्यूल्ड टाइम 21:00 बजे रवाना किया जायेगा. इससे पहले जमालपुर में बताया गया था कि इसे री-शिड्यूल्ड कर 19:00 बजे रवाना किया जाना है.
सप्ताह में ती दिन चलती है गरीबरथ: 22406 डाउन गरीबरथ एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रात: 09:17 बजे है. जबकि 22405 अप गरीबरथ का निर्धारित समय अपराह्न 14:25 बजे है. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन, मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को चलती है.
एक्सट्रा रैक की लोगों ने की मांग:
लोगों का कहना है कि वास्तव में साहेबगंज लूप लाइन ही रेलवे की उपेक्षा का दंश झेल रही है. एक ओर भागलपुर से आनंदविहार जाने वाली 12367 अप और 12368 डाउन विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस को इस रेलखंड पर सवारी ट्रेन की तर्ज पर चलाया जाता है, जो कि लगभग प्रत्येक स्टेशन और छोटेमोटे हॉल्ट पर रुकती है, वहीं 22405 अप और 22406 डाउन गरीबरथ एक्सप्रेस को अब तक स्पेयर रैक नहीं दिया गया है. इसके कारण यह ट्रेन विलंब से चलती है और अप गरीबरथ एक्सप्रेस को री-शिड्यूल्ड करने का सिलसिला बना हुआ है. युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव मुनिलाल मंडल ने कहा कि जब तक गरीबरथ एक्सप्रेस को स्पेयर रैक उपलब्ध नहीं कराया जायेगा, इस ट्रेन की दुर्दशा दूर नहीं होगी.