अधिवक्ता के घर से साढ़े तीन लाख की चोरी

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी मकससपुर हाइस्कूल के पीछे गुरुवार की अहले सुबह चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिस समय चोर घर में घुसे उस समय घर सूना था. चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात, 55 हजार रुपये नकद व एक लैपटॉप की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 3:54 AM

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी मकससपुर हाइस्कूल के पीछे गुरुवार की अहले सुबह चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिस समय चोर घर में घुसे उस समय घर सूना था. चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात, 55 हजार रुपये नकद व एक लैपटॉप की चोरी कर ली. घटना की सूचना कासिम बाजार थाना पुलिस को दी गयी है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

अधिवक्ता रामचंद्र महतो पिछले दिनों सिलिगुड़ी अपनी बेटी के घर गये हुए थे.
उन्होंने घर की देख-रेख के लिए अपने एक जूनियर को छोड़ा था. गुरुवार की सुबह लगभग 3:30 बजे जुनियर अधिवक्ता ताला बंद कर घर से बाहर निकल गया. सुबह लगभग 6 बजे वह लौट कर वापस आया तो चोर अपना काम कर चला गया था. अधिवक्ता ने फोन पर बताया कि जिस आलमीरा को चोरों ने तोड़ा है,
उसमें 10 भर सोने के जेवरात, 25 भर चांदी के जेवरात, 55 हजार रुपये नकद था. चोरों ने अधिवक्ता के चैंबर के टेबुल पर रखे लैपटॉप को भी अपने साथ ले गया. कहा जा रहा है कि चोर उस घर पर नजर रखे हुए था कि किस समय घर सूना रहता है. जैसे ही मौका मिला, चोरों ने धाबा
अधिवक्ता के घर…
बोल कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. अधिवक्ता के वापस लौटने पर ही पता चलेगा कि कितने रुपये का सामान चोरी हुआ है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. पुलिस छानबीन कर रही है.
कासिम बाजार के न्यू कॉलोनी मकससपुर हाइस्कूल के पीछे की घटना
सिलीगुड़ी अपनी बेटी के घर गये हुए थे अधिवक्ता रामचंद्र महताे

Next Article

Exit mobile version