कासिम बाजार थाना क्षेत्र में हुई घटना
Advertisement
अधिवक्ता के घर से साढ़े तीन लाख की चोरी
कासिम बाजार थाना क्षेत्र में हुई घटना क्षेत्र में बढ़ गयी है चोरी की घटना पुलिस कर रही मामले की छानबीन मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी मकससपुर हाई स्कूल के पीछे गुरुवार की अहले सुबह चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिस समय चोर […]
क्षेत्र में बढ़ गयी है चोरी की घटना
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी मकससपुर हाई स्कूल के पीछे गुरुवार की अहले सुबह चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिस समय चोर घर में घूसे उस समय घर सूना था. चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात, 55 हजार रुपये नगद एवं एक लेपटॉप की चोरी कर लिया. घटना की सूचना कासिम बाजार थाना पुलिस को दी गयी है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही.
बताया जाता है कि अधिवक्ता रामचंद्र महतो पिछले दिनों सिलिगुड़ी अपनी बेटी के घर गया हुआ था. उसने घर की देखरेख के लिए अपने एक जूनियर को छोड़ गया था. गुरुवार की सुबह लगभग 3:30 बजे जुनियर अधिवक्ता ताला बंद कर घर से बाहर निकल गया. सुबह लगभग 6 बजे वह लौट कर वापस आया तो चोर अपना काम कर चला गया था. अधिवक्ता ने फोन पर बताया कि जिस आलमीरा को चोरों ने तोड़ा है. उसमें 10 भर सोने के जेवरात, 25 भर चांदी के जेवरात, 55 हजार रुपया नकद था.
चोरों ने अधिवक्ता के चैंबर के टेबुल पर रखे लेपटॉप को भी अपने साथ ले गया. कहा जा रहा है कि चोर उस घर पर नजर रखे हुए था कि किस समय घर सूना रहता है. जैसे ही मौका मिला, चोरों ने धाबा बोल कर लाखों रुपये के समान की चोरी कर ली. अधिवक्ता के वापस लौटने पर ही पता चलेगा कि कितने रुपये का सामान चोरी हुआ है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement