खड़गपुर में स्वच्छता अभियान बेदम, पसरी रहती है गंदगी
कूड़े से निकल रही बदबू बीमारियों का बढ़ा खतरा मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रखा है. शुरूआती दौर में अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक झाड़ू पकड़ कर खूब फोटो खिचवाये. लेकिन धीरे-धीरे स्वच्छता अभियान भी कागजों में सिमटने लगी. खड़गपुर नगर में तो पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान […]
कूड़े से निकल रही बदबू
बीमारियों का बढ़ा खतरा
मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रखा है. शुरूआती दौर में अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक झाड़ू पकड़ कर खूब फोटो खिचवाये. लेकिन धीरे-धीरे स्वच्छता अभियान भी कागजों में सिमटने लगी. खड़गपुर नगर में तो पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान की हवा निकल रही है. हाल यह है कि कूड़े की ढेर से उठ रही सड़न व बदबू से जहां आम लोग परेशान है, वहीं बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.
हवेली खड़गपुर नगर के मुख्य मार्ग व कई मुहल्ले में पिछले कई हफ्तों से कूड़े का अंबार लगा हुआ है. लेकिन इन मुहल्ले वालों का दर्द कोई नहीं पूछता. जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक उदासीन हैं. शहर के बीचों बीच नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल चौंक पर ठीक प्रतिमा के बगल में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. चौराहे से गुजरने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं नगरवासी को सड़न एवं बदबू ने परेशान कर दिया है. यहां कूड़े का ढेर बढ़ता ही जा रहा है. नगर पंचायत के कर्मी भी कूड़ा उठाने नहीं आ आते. पटेल चौक मोहल्लेवासी को बदबू से जीना मुहाल हो गया है. इससे आस-पास के लोग व सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को नाक पर कपड़ा ढ़क कर निकलना पड़ता है. स्थानीय गौरव शाह, विक्की कुमार, गोलू कुमार, अश्विन, विकास, विशेष, संजीव, रवि ने कहा कि यहां जो कूड़ादान लगाया गया है, वह सड़ गया है. प्रशासनिक महकमा के आलाधिकारी जन समस्याओं को दूर करने के बजाय अतिक्रमण मुक्ति के नाम पर जनता को उलझा कर जन कल्याणकारी योजनाओं को ठप कर रखा है.
कहते है वार्ड पार्षद
वार्ड संख्या सात के पार्षद विक्रम कुमार ने कहा कि कई बार सफाई एजेंसी को कूड़ा उठाने को कहा. लेकिन सफाई एजेंसी का कहना है कि हमारे पास सफाईकर्मी की कमी है. नगर पंचायत द्वारा ट्रैक्टर और जेसीबी भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इस वार्ड में मात्र एक सफाईकर्मी है. जिससे कूड़ों का अंबार हटाना संभव नहीं है.