मुंगेर मीणा देवी हत्याकांड : सीसीटीवी में कैद है हत्यारों की तसवीर, खोज रही पुलिस

मुंगेर, प्रतिनिधि : बिहार के मुंगेर में दिन-दहाड़े रविवार को मोटर साइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने मीणा देवी की हत्या कर दी. हत्यारों की सारी गतिविधि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है. हत्यारों की तस्वीर भी साफ दिखाई देता है. इतना ही नहीं हत्याकांड में गिरफ्तार झुमका मंडल ने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 7:26 PM

मुंगेर, प्रतिनिधि : बिहार के मुंगेर में दिन-दहाड़े रविवार को मोटर साइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने मीणा देवी की हत्या कर दी. हत्यारों की सारी गतिविधि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है. हत्यारों की तस्वीर भी साफ दिखाई देता है. इतना ही नहीं हत्याकांड में गिरफ्तार झुमका मंडल ने भी घटना में शामिल सभी अपराधियों की शिनाख्त की है. जिसके बाद पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी की खोज में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

इस तरह से दिया वारदात को अंजाम
मीना देवी अपनी सौतन बेबी देवी के घर से पैदल निकलती है मोड़ उसकी तस्वीर सीसीटीवी में दिख रहा है. मीना अकेले ही लल्लूपोखर मुख्य मार्ग में बढ़ती है. तभी एक मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधी बेलन बाजार मोड़ पर आकर रूकता है. कुछ ही दूर मीना पहुंची की दो मोटर साइकिल सवार ने उसे पकड़ लिया और उसके सर में पिस्टल सटा कर उसे गोली मार देता है. हत्या करने के बाद तीनों मोटर साइकिल सवार अपराधी शहर की ओर भाग जाता है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि अपराधी हाथ में पिस्टल पकड़े हुए है और मोटर साइकिल से जा रहा है. हत्या के 6 घंटे बाद ही अपराधियों के गतिविधियों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हो गयी.

पवन मंडल सहित 12 नामजद
मुंगेर : कुख्यात सूरजा उर्फ झरकहवा हत्याकांड की सूचक उसकी मां मीणा देवी को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया. इस मामले में मृतका मीणा का पुत्र दीपक साह कासिम बाजार थाना में अपनी सौतेली मां बेबी देवी व जेल में बंद कुख्यात पवन मंडल सहित 12 लोगों को नामजद किया है. दीपक ने पवन मंडल, बेबी देवी, मनोज पासवान, रिंका तांती, कृष्टि शर्मा, घोष यादव, गोलू यादव, सोनू यादव, इंदल पासवान, बलिया मंडल, झुमका मंडल एवं भवेश को नामजद किया है. दीपक ने पवन मंडल पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

जबकि, रिंका तांती, कृष्टि शर्मा, सोनू यादव, इंदल पासवान सहित कईयों पर आरोप लगाया कि ये लोग तीन-चार दिन पहले घर पर आकर झरकहवा हत्याकांड में समझौता करने को कहा और धमकी दिया था कि अगर समझौता नहीं किया तो जान से मार देंगे. इन सभी अपराधियों ने मिलकर मेरी मां की हत्या कर दी.

जेल में बंद है पवन मंडल
कई आपराधिक मामलों में आरोपी पवन मंडल मुंगेर जेल में बंद है. वैसे शनिवार को वह भाजपा नेता पंकज वर्मा हत्याकांड में दोषमुक्त हुआ. लेकिन वह अन्य आपराधिक मामलों में आरोपी है. जिसमें कुख्यात सूरजा उर्फ झरकहवा हत्याकांड भी शामिल है. इसलिए जेल से उसकी रिहाई नहीं हो पा रही है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि दीपक साह के बयान पर कासिम थाना में मामला दर्ज किया गया है. एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि सीसीटीवी फुटेज से भी अपराधियों की पहचान की गयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version