थाना पर हमला करनेवालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई

सोमवार रात ग्रामीणों ने हरिणमार थाना पर हमला कर सरपंच पुत्र को कराया था मुक्त अवैध संबंध में अठसैइया पहुंचे मधेपुरा के युवक को बंधक बना सरपंच पुत्र कर रहा था पैसों की डीलिंग सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव बरियारपुर : मुंगेर जिले के गंगापार दियारा क्षेत्र में स्थित हरिणमार थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 12:39 PM
सोमवार रात ग्रामीणों ने हरिणमार थाना पर हमला कर सरपंच पुत्र को कराया था मुक्त
अवैध संबंध में अठसैइया पहुंचे मधेपुरा के युवक को बंधक बना सरपंच पुत्र कर रहा था पैसों की डीलिंग
सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव
बरियारपुर : मुंगेर जिले के गंगापार दियारा क्षेत्र में स्थित हरिणमार थाना पर सोमवार की रात हमला कर ग्रामीणों द्वारा सरपंच पुत्र को मुक्त कराने के मामले में पुलिस सख्त है. एसपी आशीष भारती ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि हमलावरों की शिनाख्त कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करें. जिसके बाद कई राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता मामलों को सुलझाने में लगे हुए हैं.
क्या है मामला: हरिणमार थाना क्षेत्र के अठसैइया गांव निवासी दो बच्चों की मां का दिल मधेपुरा जिला निवासी अमरेंद्र कुमार बिंद के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार पर आ गया. दोनों में प्रेम मोबाइल के माध्यम से हुआ. महिला का पति दूसरे प्रदेश में काम करता है. इसलिए महिला ने अभिषेक को अपने गांव अठसैइया बुला लिया. दो दिनों से वह युवक उस महिला के साथ उसके घर में था. सोमवार को इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई.
ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पंचायत लगाया. पंचायत करने पहुंचे सरपंच प्रमीला देवी का पुत्र राजेश कुमार द्वारा 70 हजार रुपये का जुर्माना युवक पर लगाते हुए उसे बंधक बना लिया. इसकी सूचना युवक के परिजनों को भी दिया गया. परिजन गरीब है और जुर्माने की राशि कम करने की बात कहते हुए कहा कि मंगलवार को वे लोग राशि लेकर हरिणमार पहुंचने की बात कही थी.
सैप जवान घायल, थानेदार की बच गयी पिस्टल : सरपंच पुत्र को छुड़ाने के लिए पहुंचे ग्रामीणों द्वारा पथराव में सैप जवान सरदार सुखदेव सिंह के आंख में चोट लग गयी और वह घायल हो गया. कई अन्य जवानों को भी चोट लगी. भीड़ को समझाने पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का सर्विस पिस्टल भी भीड़ द्वारा छीनने का प्रयास किया गया. किसी तरह रात में मामला को शांत किया गया.
राजनीतिक प्रेशर में हुई बैठक के बाद युवक हुआ मुक्त : मामला बढ़ता देख कर राजनीतिक दबाव प्रारंभ हुआ. ग्रामीणों की बैठक थाने पर हुई. जिसके बाद बंधक बनाये गये युवक अभिषेक को ग्रामीणों ने हरिणमार पुलिस के हवाले किया. बताया जाता है कि कई राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता बिना केश के ही खत्म कराने के लिए दबाव की राजनीति कर रहे है.
हमला करने वालों पर होगी कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि बंधक बनाये गये युवक को मुक्त करा लिया गया है. जिसे थाने पर सुरक्षित रखा गया है. युवक के परिजन आ रहे है. अगर उनके द्वारा युवक के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी जायेगी तो कांड दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. जबकि थाना पर हमला मामले में उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version