मोहल्लों में बनेगा कम्युनिटी टॉयलेट व यूरिनल
मुंगेर. मुंगेर शहर के सभी मोहल्ले में अब कम्युनिटी टॉयलेट व यूरिनल का निर्माण किया जायेगा़ इससे न सिर्फ महिलाओं को बल्कि पुरुषों को भी टॉयलेट व यूरिनल की सुविधा मिलेगी. इसके लिए नगर निगम की मेयर रूमा राज ने सशक्त स्थायी समिति के गठन के उपरांत ही कार्य आरंभ कर दिया है़ मेयर ने […]
मुंगेर. मुंगेर शहर के सभी मोहल्ले में अब कम्युनिटी टॉयलेट व यूरिनल का निर्माण किया जायेगा़ इससे न सिर्फ महिलाओं को बल्कि पुरुषों को भी टॉयलेट व यूरिनल की सुविधा मिलेगी. इसके लिए नगर निगम की मेयर रूमा राज ने सशक्त स्थायी समिति के गठन के उपरांत ही कार्य आरंभ कर दिया है़
मेयर ने सभी पार्षदों से कहा है कि वे अपने-अपने वार्डों में कम्युनिटी टॉयलेट के लिए स्थल का चयन करें, ताकि बोर्ड से पारित कर वहां अविलंब कम्युनिटी टॉयलेट का निर्माण कराया जाय. प्रभात खबर ने 11 जुलाई के अंक में पेज संख्या छह पर ”शहर में नहीं है लेडिज टॉयलेट” शीर्षक से शहर में कम्युनिटी टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होने से आम जनों को होने वाली परेशानियों के संबंध में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था़ इसके बाद निगम सरकार ने इस खबर पर संज्ञान लेते हुए सभी पार्षदों को कम्युनिटी टॉयलेट तथा यूरिनल निर्माण के लिए स्थल चयन कर सूची उपलब्ध कराने की बात कही है़ इससे आगामी बोर्ड की बैठक में इस कार्य को मूर्त रूप दिया जा सकेगा़ विदित हो कि नगर निगम क्षेत्र में लगभग एक दर्जन सार्वजनिक शौचालय हैं.
इसमें से आधे से अधिक जर्जर पड़े हुए है़ं वहीं शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में तो शौचालय व यूरिनल का घोर अभाव है़ इसके कारण खास कर महिलाओं को काफी परेशानी होती है़ मुंगेर मुख्य बाजार में भी टॉयलेट व यूरिनल की व्यवस्था नहीं है. फलत: खरीददारी के लिए बाजार आने वाले महिला व पुरुष को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.