Advertisement
सड़क पर चलना है, तो हाथ में ले लीजिए जूता
मुंगेर शहर की सड़कों पर चलना इन दिनों मुश्किल हो गया है. शहर की न सिर्फ आम सड़कें, बल्कि खास सड़कों की हालत भी पंक्चर हो चुकी है़ फलत: सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण पैदल राहगीर अपने जूते हाथों में लेकर सड़क पर चलने को विवश हैं. शहर का भगत सिंह चौक काफी व्यस्ततम […]
मुंगेर शहर की सड़कों पर चलना इन दिनों मुश्किल हो गया है. शहर की न सिर्फ आम सड़कें, बल्कि खास सड़कों की हालत भी पंक्चर हो चुकी है़ फलत: सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण पैदल राहगीर अपने जूते हाथों में लेकर सड़क पर चलने को विवश हैं.
शहर का भगत सिंह चौक काफी व्यस्ततम मार्गों में से है़ लेकिन मुख्य मार्ग में बना बड़ा सा गड्ढा न सिर्फ पैदल राहगीरों के लिए आफत बनी हुई है, बल्कि वाहन चालकों की भी परीक्षा ले रही है़ वहीं सदर अस्पताल जाने वाले मार्ग में कोतवाली चौक के समीप सड़क का एक बड़ा भाग वर्षों से गड्ढे में तब्दील है़ जहां बारिश का पानी भर जाने से तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है़
इस पथ से हो कर आने-जाने वालों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है़ गंभीर बात तो यह है कि शहर का खास क्षेत्र किला परिसर माना जाता है़ किंतु यहां भी जिला परिषद कार्यालय के ठीक सामने बारिश के पानी से लबालब भरा गड्ढानुमा सड़क जिला प्रशासन को मुंह चिढ़ा रही है़ कासिम बाजार-महद्दीपुर पथ को तो शायद अब शहरी क्षेत्र नहीं माना जा रहा. तभी तो पिछले पांच वर्षों से यह सड़क गढ्ढे में तब्दील है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement