मुंगेर : मुंगेर जिले के कमराय से कुमरसार तक बने कच्ची कांवरिया पथ के लिंक रोड का कायाकल्प किया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने मुंगेर जिला प्रशासन से उन सभी लिंक पथों की सूची मांगी है जो सुलतानगंज-संग्रामपुर मुख्य मार्ग से कुमरसार-कमराय कच्ची कांवरिया पथ को जोड़ती है. विभागीय मंत्री शैलेश कुमार एवं सचिव विनय कुमार ने इस संदर्भ में मुंगेर जिला प्रशासन को उन सभी पथों की सूची मांगी है, ताकि स्थायी रूप से उन सभी पथों की जीर्णाेद्धार कराया जा सके.
मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं है. जिला प्रशासन सिर्फ सूची उपलब्ध कराये. विदित हो कि मुख्य कांवरिया पथ से लिंक पथ है जिसकी हर वर्ष श्रावणी मेला से पूर्व मरम्मत करायी जाती है और वह कुछ ही दिनों में पुन: जर्जर हो जाता है. इसलिए सरकार इन सभी पथों को पूरी गुणवत्ता के साथ जीर्णोद्धार का निर्णय लिया है.