रिमझिम फुहार के बीच चले बाबा दरबार
श्रावणी मेला. तीसरी सोमवारी पर भक्तों की कतार के कारण केसरिया हुआ कांवरिया पथ सावन माह जैसे-जैसे गुजरता जा रहा है. कांवरिया पथ में शिवभक्तों की भीड़ भी बढ़ती चली जा रही है. सावन की तीसरी सोमवारी पर जलार्पण को हर भक्त देवघर की ओर बोलबम-बोलबम का नारा लगाते बढ़ता चला जा रहा था. मुंगेर […]
श्रावणी मेला. तीसरी सोमवारी पर भक्तों की कतार के कारण केसरिया हुआ कांवरिया पथ
सावन माह जैसे-जैसे गुजरता जा रहा है. कांवरिया पथ में शिवभक्तों की भीड़ भी बढ़ती चली जा रही है. सावन की तीसरी सोमवारी पर जलार्पण को हर भक्त देवघर की ओर बोलबम-बोलबम का नारा लगाते बढ़ता चला जा रहा था.
मुंगेर : जैसे-जैसे सावन बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे कच्ची कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं का हुजूम बढ़ता ही जा रहा है़ सावन की तीसरी सोमवारी पर तो कांवरिया पथ पूरी तरह से केसरिया रंग से पट गया़ दिन भर में ऐसा एक भी क्षण नहीं आया, जब पथ पर कहीं भी खाली जमीन दिखायी देता हो़ सावन की रिमझिम फुहारों के बीच कांवरियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. कोई बाबा भोले के गुणगान करते हुए आगे बढ़ रहे थे, तो कोई बसहा वाले का ध्यान कर राह पार लगाने की फरियाद करते हुए देवघर की ओर बढ़े जा रहे थे, पर कांवरिया पथ पर हो रही परेशानी जिला प्रशासन द्वारा किये गये व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है़ इस बात को लेकर जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने भी संबंधित पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी है़
हर कदम देवघर की ओर: असरगंज. श्रावण की तीसरी सोमवारी पर अहले सुबह से ही कच्चे कांवरिया पथ पर कांवरियों का हुजूम उमड़ने लगा़ बोल बम के नारों व ऊं नम: शिवाय से कांवरिया पथ पूरी तरह शिवमय हो गया़ वहीं डाक बम का जत्था भी देर शाम तक बाबा नगरी की ओर प्रस्थान करते नजर आया. सोमवार की सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश का आनंद उठाते कांवरिया बाबा भोले के धाम कि ओर नाचते-गाते जा रहे थे़ इधर सुल्तानगंज देवघर मुख्य पथ पर कांवरियों के छोटे-बड़े वाहनों का रेला सुबह से शाम तक जारी रहा़ इसके कारण असरगंज बस स्टैंड से सुल्तानगंज तक जाम की स्थिति बनी रही़ स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिन भर जाम हटाने में मशक्कत करनी पड़ी़