स्मार्टफोन बनायेगा मुंगेर को क्लीन सिटी
वाट्सएप पर डालें कूड़े व जलजमाव की फोटो, होगी त्वरित सफाई मुंगेर : स्मार्ट फोन योग नगरी मुंगेर को क्लीन सिटी बनायेगा. यह पहली नजर में अटपटा लगता है, लेकिन यह परिकल्पना धरातल पर उतरने वाली है. मुंगेर नगर निगम एक ऐसी व्यवस्था करेगा, जिसमें आम जनता ही बतायेंगे कि शहर में कहां-कहां गंदगी है. […]
वाट्सएप पर डालें कूड़े व जलजमाव की फोटो, होगी त्वरित सफाई
मुंगेर : स्मार्ट फोन योग नगरी मुंगेर को क्लीन सिटी बनायेगा. यह पहली नजर में अटपटा लगता है, लेकिन यह परिकल्पना धरातल पर उतरने वाली है. मुंगेर नगर निगम एक ऐसी व्यवस्था करेगा, जिसमें आम जनता ही बतायेंगे कि शहर में कहां-कहां गंदगी है. जल्द ही निगम का वाट्सएप नंबर शहर के विभिन्न चौक-चौराहा पर देखने को मिलेगा. अब नगर निगम की जनता को कूड़े की सफाई के लिए वार्ड पार्षद या सफाई प्रभारी या फिर निगम के अधिकारी के यहां गुहार नहीं लगानी होगी,
बल्कि निगम के वाट्सएप पर गंदगी या कूड़े की फोटो भर डाल देने के बाद वहां की सफाई करायी जा सकेगी. मुंगेर नगर निगम की महापौर रूमा राज ने बताया कि आम जनता की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अब वार्ड की जनता ही बतायेगी कि उनके वार्ड में कहां कूड़ा और कहां जलजमाव है.
मेयर ने कहा कि आज शहर में रहने वाला हर पांचवां व्यक्ति स्मार्ट फोन का प्रयोग करता है. इसके माध्यम से शहर में सफाई की समस्याओं का समाधान होगा. उधर कई वार्ड पार्षदों ने मेयर के इस अभियान पर सहमति जतायी है. मेयर ने कहा कि शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर निगम के वरीय पदाधिकारी सहित सफाई प्रभारी का वाट्सएप नंबर डिसप्ले होगा. इसके माध्यम से शहर की गंदगी का पता चलेगा. निगम बोर्ड जल्द ही इस योजना को मूर्त रूप देने जा रहा है.