मिनी गन फैक्टरी धरायी हथियार जब्त, दो गिरफ्तार
मनिया चौराह मुहल्ले में छापेमारी दो सगे भाई की हुई गिरफ्तारी मुंगेर : कासिम बाजार थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही राजेश शरण ने अपराधियों और हथियार निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. पहले दिन ही उन्होंने मनिया चौराहा मुहल्ले में छापेमारी कर हथियार फिनिसिंग सेंटर का उद्भेदन किया. वहां से दो भाइयों […]
मनिया चौराह मुहल्ले में छापेमारी
दो सगे भाई की हुई गिरफ्तारी
मुंगेर : कासिम बाजार थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही राजेश शरण ने अपराधियों और हथियार निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. पहले दिन ही उन्होंने मनिया चौराहा मुहल्ले में छापेमारी कर हथियार फिनिसिंग सेंटर का उद्भेदन किया. वहां से दो भाइयों को दो अर्धनिर्मित पिस्टल एवं अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया.
एएसपी हरि शंकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मनिया चौराहा में मिनी गन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में वहां छापेमारी की गयी और एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. जहां से अशोक प्रसाद शर्मा के दो पुत्र अमित कुमार शर्मा एवं विक्की शर्मा को गिरफ्तार किया. छापेमारी में दो अर्धनिर्मित पिस्टल, दो बैरल, एक ग्राइंडर मशीन, एक पॉकेट न्यूमेरिकल पंच सेट व अन्य समान बरामद किये गये. ये लोग हथियार को फिनिसिंग दे रहे थे.
न्यूमेरिकल पंच से पिस्टल पर मेड इन यूएसए, जर्मनी आदि देशों के नाम लिखा जाता है. उन्होंने बताया कि विक्की शर्मा लखीसराय जिले के मदिनीचौकी में मिनी गन फैक्टरी संचालन में गिरफ्तार हुआ था. न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चल रहा है. जबकि अमित शर्मा पहले भी मिनी गन फैक्टरी संचालन करते हुए गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है.